सैनी हीरो मोटर एजेंसी संचालक की दिनदहाड़े हत्या: बाइक सवार बदमाशों ने 3 गोलियां मारकर दिया वारदात को अंजाम

CCTV footage of police investigating the scene and firing.
X
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस व फायरिंग करते हुए का सीसीटीवी फुटेज।
हांसी में सैनी हीरो मोटर्स के संचालक रविंद्र सैनी की बाइक सवार चार बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा रविंद्र सैनी पर चार राउंड फायर किए गए।

Hansi: शहर के अंदर से गुजरने वाले हिसार-दिल्ली हाईवे पर हिसार चुंगी के समीप स्थित सैनी हीरो मोटर्स के संचालक रविंद्र सैनी की बाइक सवार चार बदमाशों ने बुधवार को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा रविंद्र सैनी पर चार राउंड फायर किए गए, जिनमें तीन गोलियां रविंद्र सैनी को लगी। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल रविंद्र सैनी को शोरूम पर काम करने वाले कारिंदे व पुलिस द्वारा मुहैया कराया गया गनमैन जगदीप नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने रविंद्र सैनी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविंद्र सैनी के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है।

रंगदारी के लिए कुछ दिन पहले शोरुम पर की थी फायरिंग

जानकारी अनुसार रविंद्र सैनी के शोरूम पर करीब तीन दिन पहले बदमाशों ने रंगदारी को लेकर फायर किए थे और उस मामले में पुलिस द्वारा एक युवक के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस इस गोली कांड को उसी मामले से जोड़कर देख रही है। सरकारी अस्पताल में मौजूद रविंद्र सैनी के गनमैन ने बताया कि करीब छह बजे रविंद्र सैनी शोरूम के अंदर मौजूद थे, वह फोन पर बात करते हुए बाहर आ गए। जब वह बाहर आए तो एक बाइक पर आए चार बदमाशों में से तीन बदमाशों ने फोन पर बात कर रहे रविंद्र सैनी के ऊपर नजदीक से फायर कर दिया और बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनने के बाद जब वह मौके पर पहुंचा और भाग रहे बदमाशों पर फायर करने की कोशिश की तो एक रेहड़ी संचालक व एक कार बदमाशों व उसके बीच में आ गई। जिसके कारण वे बदमाशों पर फायर नहीं कर पाए।

वारदात को लेकर व्यापारियों व नेताओं ने उठाए सवाल

रविंद्र सैनी की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलने पर विधायक विनोद भयाना सरकारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधवाया। इस दौरान नागरिक अस्पताल में मौजूद विभिन्न पार्टियों व व्यापारी नेताओं ने विधायक विनोद भयाना के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारी नेताओ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है और बदमाश पुरे हिसार जिले में सरेआम हवाई फायर कर रंगदारी मांग रहे है। हिसार जिले में पिछले 15 दिनों में रंगदारी मांगने व गोलियां चलाने की कई वारदातें हो चुकी है। लेकिन पुलिस आज तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

रविंद्र सैनी से हाल ही में नहीं मांगी कोई रंगदारी

एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि रविंद्र सैनी से हाल ही में कोई रंगदारी नहीं मांगी गई थी। रविंद्र सैनी के शोरुम पर इससे पहले 2014-15 व 2017 में फायरिंग की गई थी। रविंद्र सैनी को दिए गए गनमैन को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story