Haryana Weather: हरियाणा में दूसरे दिन भी झमाझम बरसेंगे बादल, 1 और 2 मार्च को लेकर मौसम विभाग ने दी जानकारी

Haryana Weather update There may be rain on 15th and 16th February mausam will change from tonight
X
Haryana weather
Haryana Weather: हरियाणा में आज दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहेगा। वहीं हरियाणा का AQI लेवल 160 है।

Haryana Weather: हरियाणा में बीते दिन बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना रहा। वहीं आज शुक्रवार को सुबह भी बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा रहा। वहीं मौसम विभाग ने आज पूरे दिन बारिश होने की संभावना जताई है। हरियाणा में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहेगा। सुबह के समय 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

हरियाणा के कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन खीचड़ ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण तीन मार्च तक गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि 28 फरवरी से 6 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। फसलों पर इस बारिश का प्रभाव पड़ सकता है। किसानों को इस बारिश से अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए तैयार रहना होगा।

हरियाणा में हवा की गुणवत्ता

हरियाणा में AQI लेवल 160 है, जो वायु प्रदूषण को लेकर कम संवेदनशील लोगों के लिए थोड़ा चिंताजनक हो सकता है। वहीं संवेदनशील लोगों को वायु प्रदूषण के इस स्तर से ज्यादा परेशानी हो सकती है। संवेदनशील लोगों को सांस लेने में दिक्कत और खांसी जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि 50 या उससे कम का एक्यूआई लेवल वायु गुणवत्ता के अच्छे स्तर को दर्शाता है। वहीं 300 से ज्यादा का एक्यूआई लेवल खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।

कैसा रहेगा 1 और 2 मार्च का मौसम

हरियाणा में 01 मार्च 2025 को न्यूनतम तापमान 14.33 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान जताया जा रहा है। वहीं 2 मार्च को न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके साथ ही दिन भर बादल छाए रहने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें: सुबह से बादलों का जमावड़ा, IMD ने जताई बारिश की आशंका, जानें अगले एक सप्ताह का मौसम का हाल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story