हरियाणा में IT की ताबड़तोड़ छापेमारी: सोनीपत में BJP नेता समेत 5 लोगों के ठिकानों पर पहुंची टीम, जांच जारी

Income tax raid in Sonipat
X
सोनीपत में इनकम टैक्स की छापेमारी।
IT Raid In Haryana: हरियाणा में इनकम टैक्स की टीम लगातार भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में विभाग की टीम ने सोनीपत में भी कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।

Income Tax Raid In Haryana: हरियाणा में निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है। इसी बीच गुरुवार को इनकम टैक्स ने सोनीपत से बीजेपी के जिला प्रवक्ता नीरज आत्रेय समेत कुल 7 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के लेनदेन और टैक्स चोरी के मामले को लेकर जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, नीरज आत्रेय के अलावा अन्य 6 लोगों के घरों पर भी जांच हो रही है। इनमें अमित जैन, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार और मनोज दलाल शामिल हैं, जो कि प्रॉपर्टी के लेनदेन का काम करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अन्य 2 लोगों के ठिकानों पर भी रेड की गई है, हालांकि अभी उनके नाम सामने नहीं आए हैं।

इन जगहों पर हो रही जांच

इनकम टैक्स की टीम गुरुवार को बीजेपी नेता नीरज आत्रेय के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित घर पर जांच करने के लिए पहुंची है। इसके अलावा मनोज दलाल के भरतपुरी स्थित घर, अमित जैन के सेक्टर-14 स्थित आवास, मोनू के राठधाना स्थित आवास विभाग की जांच जारी है। बता दें कि इनकम टैक्स की टीम के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी मौके पर पहुंचे हैं, जिन्हें घर के बाहर तैनात किया गया है। जांच के दौरान किसी को अंदर या बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है।

राजनीति के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ें हैं नीरज

बीजेपी जिला प्रवक्ता नीरज आत्रेय के चाचा भी राजनीति में लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं। उनके साथ अब नीरज भी काफी समय से लगातार बीजेपी में काम कर रहा है। वह सोनीपत से बीजेपी की इकाई में मीडिया प्रभारी से लेकर और बीजेपी प्रवक्ता समेत एक कई पदों पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह प्रॉपर्टी कारोबार में भी जुड़ा हुआ है। वहीं, अमित जैन सोनीपत की अनाज मंडी में दुकान चलाता है और साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग से भी जुड़ा है। बता दें कि वह खरखौदा, गोहाना, कुंडली और सोनीपत में प्रॉपर्टी के लेनदेन का काम करता है।

ये भी पढ़ें: चीनी व्यापारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, करोड़ों रुपए कर्ज लेकर कई दिनों से गायब

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story