IT Raid In Narnaul: चीनी व्यापारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, करोड़ों रुपए कर्ज लेकर कई दिनों से गायब

Income tax team reached businessman house in Narnaul to investigate
X
नारनौल में व्यापारी के मकान पर जांच करने पहुंची इनकम टैक्स की टीम।
Income Tax Raid: इनकम टैक्स विभाग की टीम ने नारनौल में एक व्यापारी के घर और दुकान पर छापेमारी की है। व्यापारी के ऊपर करोड़ों रुपए का कर्ज है और वह पिछले कई दिनों से शहर में नहीं है।

Income Tax Raid: हरियाणा के नारनौल में गुरुवार को इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। विभाग की यह रेड नारनौल में पंजाबी घी एवं चीनी व्यापारी के ठिकानों पर की गई है। व्यापारी की नई मंडी स्थित दुकान और घर पर जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे से चल रही है, जिसमें इनकम टैक्स विभाग की एक दर्जन अधिकारियों की टीम व्यापारी के घर की तलाशी ले रही है। इस दौरान टीम के साथ बीएसएफ के जवान भी तैनात हैं।

बता दें कि शहर के मोहल्ला गुरूनानकपुरा में हितेष मदान की राजीव चौक के पास नई अनाज मंडी में घी और चीनी की दुकान है। उनकी फर्म का नाम दर्शन दर्शन लाल अशोक कुमार है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स पंचकूला की टीम ने नई मंडी में हितेष मदान की दुकान पर सुबह करीब 8 बजे रेड की। फिर इसके बाद सुबह करीब 10 बजे विभाग की टीम मोहल्ला गुरूनानकपुरा में भी पहुंची। विभाग की टीम व्यापारी के घर पर उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

करीब 1 महीने से लापता है व्यापारी

जानकारी के मुताबिक, व्यापारी हितेष मदान करीब 1 महीने से घर पर नहीं हैं। हरियाणा के अलावा दिल्ली और छत्तीसगढ़ में भी उसका व्यापार है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हितेष मदान न ही घर पर है और न ही दुकान पर मिल रहा है। नारनौल शहर में घी और चीनी के व्यापार के अलावा उसका मैरिज हॉल भी है। अब इनकम टैक्स की ओर से व्यापारी के घर और दुकान पर तलाशी ली जा रही है। जांच के दौरान अधिकारियों ने परिजनों को पूछताछ के लिए घर में रोका हुआ है।

व्यापारी पर करोड़ों रुपए का कर्ज

नारनौल के नई मंडी में व्यापारी हितेष मदान की दुकान के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि उसने कई व्यापारियों से पैसे उधार लिए हुए हैं और उसके ऊपर करोड़ों रुपए का कर्ज है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कर्ज न चुकाने की वजह से नारनौल से फरार है। जानकारी के मुताबिक, व्यापारी पहले नकली जीएसटी बिल का भी काम करता है। उस समय वह बड़ी फर्मों के बिल लोगों को उपलब्ध करवाता है।

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में माइनिंग कंपनियों पर IT की छापेमारी, सारा काम हुआ बंद, मालिकों के ठिकानों पर भी दबिश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story