Mahendragarh Roads: महेंद्रगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। शहर में नगर परिषद की ओर से सभी वार्डों में टूटी सड़कों को फिर से बनाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद की ओर से करीब 103 कार्यों के लिए टेंडर भी लगवाया जाएगा। खराब सड़कों की वजह से अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। टूटी सड़कों से यातायात का संचालन भी प्रभावित होता है। लोगों को अब टूटी सड़कों से छुटकारा मिल जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इस काम के लिए करीब 9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
महेंद्रगढ़ के हर वार्ड में 25 लाख रुपये खर्च होंगे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नगर परिषद की तरफ से हर वार्ड में करीब 20 से 25 लाख रुपये का काम करवाया जाएगा। इनमें ज्यादातर सड़कों का निर्माण और मरम्मत का काम शामिल है। बताया जा रहा है कि शहर में एक साथ 100 से ज्यादा काम होने से ज्यादातर टूटी सड़कों से लोगों को निजात मिल जाएगी। शहर के वार्ड नंबर 21 में अलग-अलग गलियों और नालियों पर 8.46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। दयानगर मोहल्ले की गलियों को 3.80 लाख रुपये की लागत से बनवाया जाएगा। शहर में मुख्य मार्गों की टूटी सड़कों को भी ठीक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ मार्गों का निर्माण कार्य पूरा भी हो गया है। गलियों के पक्का बन जाने से मोहल्लेवासियों को राहत मिल रही है।
Also Read: बल्लभगढ़ से पाली तक बनेगा एलिवेटेड रोड, DPR के लिए जल्द नियुक्त होगी सलाहकार एजेंसी
सड़क निर्माण पर किस वार्ड में कितना खर्च होगा ?
वार्ड 1 में सड़क निर्माण पर 3.79 लाख खर्च किए जाएंगे। इसी तरह वार्ड 5 में गली निर्माण पर 5.84 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वार्ड 13 में सड़क निर्माण पर 2.44 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वार्ड 16 में 5.80 लाख, वार्ड 16 में सड़क बनाने के लिए 7.69 लाख रुपये खर्च होंगे।
वार्ड 19 में राम क्लिनिक से अंडरपास तक सड़क निर्माण में 15.14 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा। वार्ड 20 में सड़क निर्माण के लिए 7.62 लाख रुपये और वार्ड 21 में गली बनाने के लिए 10.16 लाख रुपये खर्च होंगे।
वार्ड 22 में विभिन्न गलियों, सड़कों, नालियों, जालियों पर 12.69 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी तरह वार्ड 23 महादेव मंदिर से महिला शौचालय तक स्टॉर्म वाटर पाइप उपलब्ध कराने और बिछाने पर 5.92 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसी तरह वार्ड 23 और 29 में गलियों और सड़क के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च होंगे। शहर में करीब 9 करोड़ की लागत से 103 कार्य वार्डों में कराए जाएंगे।
Also Read: हरियाणा की इन जगहों पर गर्मियों की छुट्टियों का लें आनंद, मन हो जाएगा रिफ्रेश