Haryana State Song: हरियाणा को मिला पहला राज्य गीत, भूपेंद्र हुड्डा का भी रहा योगदान; सीएम ने आभार जताया

State song of Haryana launched
X
हरियाणा का राज्य गीत हुआ लॉन्च।
Haryana State Song: हरियाणा को अपना पहला राज्य गीत मिल गया है। बजट सत्र के दौरान राज्य गीत सदन में पास किया गया। इसके लिए सदन की ओर से एक कमेटी बनाई गई थी।

Haryana State Song: हरियाणा बजट सत्र के आखिरी दिन प्रदेश का राज्य गीत लॉन्च किया गया। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान राज्य गीत 'जय-जय-जय हरियाणा' को सभी की सहमति से पास किया गया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का सुधाव पर सभी विधायकों ने सदन में खड़े होकर इस गीत को सुना। बता दें कि यह हरियाणा का पहला राज्य गीत है, जिसे तैयार करने के लिए कमेटी बनाई गई थी।

राज्य गीत बनाने में भूपेंद्र हुड्डा की रही भूमिका

हरियाणा राज्य गीत चयन कमेटी के अध्यक्ष विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया कि साल 2023 में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसकी नींव रखी थी, जिससे हरियाणा को एक नई पहचान मिल सके। विधायक ने कहा कि राज्य गीत को तैयार करने में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की भी भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि राज्य गीत की एक लाइन में सुंदर गोरी महिलाओं के शब्द को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने ऐतराज जताया था।

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में हंगामा: आदित्य चौटाला और महिपाल ढांडा भिड़े, भूपेंद्र हुड्डा भी कूदे तो CM सैनी ने ली क्लास

हुड्डा ने कहा था कि काली महिलाएं कहां जाएंगी। इसके बाद कमेटी ने सुधार करते हुए इसकी जगह पर सुंदर स्याणी नारी को शामिल किया। लक्ष्मण यादव ने बताया कि कमेटी की ओर से तीन राज्य गीत में से एक चुना गया, जिसमें से कुछ अनावश्यक शब्दों को हटाया गया है। इसके बाद इसे सदन के पटल पर रखा गया है।

राज्य गीत पर सीएम ने क्या बोला?

सीएम नायब सैनी ने हरियाणा के राज्य गीत को लेकर कहा कि सभी सदस्यों की सहमति के बाद आज हरियाणा को अपना पहला राज्य गीत मिला है। उन्होंने राज्य गीत चयन कमेटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और साथ ही गीत के लेखक डॉ. बालकिशन शर्मा का भी आभार जताया। सीएम सैनी ने बताया कि लेखक ने इस गीत के लिए सरकार से कोई पैसा नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि इस गीत के हर शब्द में पूरे हरियाणा का जिक्र किया गया है। इसके अलावा सदन में मौजूद सभी लोगों ने भी राज्य गीत की सराहना की।

विवादों में रहने के बाद भी हुआ लॉन्च

बता दें कि हरियाणा राज्य गीत तैयार होने के बाद काफी समय तक विवादों में रहा। प्रदेश के ही दो लेखकों ने गीत को लेकर कॉपीराइट का मुद्दा उठाया था। सोनीपत और फतेहाबाद के दो लेखकों ने आरोप लगाया है कि राज्य गीत की बहुत सी लाइनें उनके द्वारा लिखे गए गीत से लिए गए हैं। हालांकि इसके बाद भी सदन में हरियाणा का राज्य गीच लॉन्च कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा स्टेट सॉन्ग: दो लेखकों की कॉपीराइट के बाद फैसला, असेंबली सेक्रेटरी को भी मिलीं शिकायतें

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story