Haryana Skill Employment Corporation: अब तक 118,880 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, पोर्टल पर 30 नई नौकरी जोड़ी 

Chief Secretary Sanjeev Kaushal giving instructions in the meeting of the Board of Directors of Hary
X
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निर्देश देते मुख्य सचिव संजीव कौशल।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निर्देश दिए कि जिन कर्मियों को अब तक एचकेआरएन पोर्टल पर  अपलोड नहीं किया गया है, उनके लिए एक अंतिम अवसर प्रदान किया जाए।

Haryana: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निर्देश दिए कि जिन कर्मियों को अब तक एचकेआरएन पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है, उनके लिए एक अंतिम अवसर प्रदान किया जाए, जिससे पोर्टल पर दर्ज न होने वाले कर्मियों को भी लाभ मिल सके। निगम द्वारा लिए जाने वाले चार्जिज की एक प्रति वित्त विभाग को अवश्य भेजी जाए। मुख्य सचिव यहां हरियाणा कौशल रोजगार निगम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की छठी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से एक लाख 18 हजार 880 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इसमें अनुसूचित जाति के 32,189, पिछड़े वर्ग के 29,288 तथा सामान्य वर्ग के 44,270 युवाओं को लाभ मिला है।

नियुक्ति के दौरान रखा गया सभी वर्गों का ध्यान

मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक जारी किए गए नियुक्ति पत्रों में एस.सी. वर्ग के 30.43 प्रतिशत, बी.सी. वर्ग के 27.69 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग के 41.86 प्रतिशत युवा शामिल हैं। अब तक एक लाख 5,747 मेन पावर को पोर्ट किया गया है तथा 13,138 फ्रेश मेनपावर को नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा, राज्य के सभी जिलों को कैटेगरी एक से तीन तक विभाजित कर सेलरी निर्धारित की गई है। निगम द्वारा 1 लाख 10 हजार 814 युवाओं का ईपीएफ तथा 86 हजार 215 युवाओं को ईएसआई लाभ के लिए वेरिफिकेशन किया जा चुका है। इसी प्रकार, 1 लाख 11 हजार 842 युवाओं को लेबर वेल्फेयर फण्ड के लिए पंजीकृत किया गया है। पोर्टल पर 30 नई जॉब एक्टिविटी बढ़ाई गई हैं ताकि अधिक से अधिक युवाओं को विभिन्न श्रेणियों में लाभ दिया जा सके।

स्किल टेस्ट के लिए युवाओं को किया जा रहा निपुण

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि निगम द्वारा 8,169 युवाओं को स्किल टैस्ट में निपुण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, 21,000 रुपए सेलरी लेने वाले कर्मियों को चिरायु योजना का लाभ देने के लिए अधिकृत किया गया है। इनकी प्रति कर्मी व परिवार 1500 रुपए की एक साल की राशि एकमुश्त जमा करवाई जा चुकी है। निगम द्वारा राज्य के प्राइवेट सेक्टर व भारत से बाहर भी रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जाते हैं। राज्य के युवाओं को दुबई, फिनलैंड, इजराइल और जापान जैसे देशों में भी रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा चुके हैं। युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर सुलभ करवाने के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story