Haryana Assembly Elections: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने दी सुनीता केजरीवाल को सलाह, बोलीं- पहले अपने पति को सुशिक्षित करें

Haryana Assembly Elections
X
सुनीता केजरीवाल और सीमा त्रिखा।
Haryana Assembly Elections: चरखी दादरी शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा गुरुवार शाम जनता कॉलेज सभा में एमएमसी के ट्रेनिंग और कांफ्रेंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बीच सियासी उथल-पुथल जारी है। ऐसे में राजनीतिक नेता एक दूसरे पर तंज कसते हुए उन पर निशाना साध रहे हैं। चरखी दादरी पहुंची शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल द्वारा दिल्ली मॉडल पर शिक्षा समेत अन्य गारंटी को हरियाणा में लाने पर अपनी सलाह दी है।

जेल का खेल खत्म करें- सीमा त्रिखा

सीमा त्रिखा ने कहा कि पहले सुनीता केजरीवाल अपने पति अरविंद केजरीवाल को सुशिक्षित करें। ताकि दिल्ली में चल रहे जेल का खेल खत्म हो सके। शिक्षा की गारंटी बोलने से नहीं होता है, बल्कि हरियाणा सरकार तो योजनाओं को धरातल पर लागू करती है। राज्य में सरकार की ओर से शिक्षा के लिए कई व्यापक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

शिक्षा मंत्री ने किया स्टॉलों का निरीक्षण

बता दें कि शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा गुरुवार शाम दादरी के जनता कॉलेज सभा में एमएमसी के ट्रेनिंग और कांफ्रेंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन कमेटियों की बैठक लेते हुए कई स्कूलों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया। यहां पर अध्यापकों ने टीचिंग लर्निंग मटेरियल को पढ़ाने वाले मटेरियल की स्टॉलें लगाई थी, तो वहीं छात्रों ने स्टॉलों के माध्यम से अपनी खास गतिविधियों का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बच्चों के अभिभावकों से भी सीधा संवाद किया।

मैं गुड़ खाना छोडूंगी, तभी किसी से बोलूंगी- शिक्षा मंत्री

यहां पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने मीडिया से भी बातचीत की और आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं गुड़ खाना छोडूंगी, तभी किसी से बोलूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो सरकार के पास साधन है, उसी के अनुसार शिक्षा का स्तर चलेगा।

Also Read: रेवाड़ी विधानसभा सीट, कापड़ीवास के बिना भाजपा का सीट निकालना मुश्किल

सरकार की ओर से शिक्षा को और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। स्कूल अपग्रेड की समस्याएं तो आती ही हैं, स्ट्रक्चर तैयार होने के बाद स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे। वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटरों पर कोई पाबंदी नहीं है। माता-पिता अपनी इच्छा से बच्चों को कोचिंग की व्यवस्था करा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story