गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय: नई शिक्षा नीति पर निर्धारित 17 नए सर्टिफिकेट कोर्स होंगे शुरू, सरकारी नौकरियों में होंगे मान्य  

Officials of both the institutions during the MoU between GJU and HKCL
X
जीजेयू व एचकेसीएल के के बीच एमओयू के दौरान दोनों संस्थानों के अधिकारी। 
हिसार में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा आरंभ किए 17 नए सर्टिफिकेट कोर्सों को लेकर विश्वविद्यालय ने हरियाणा नालेज कोरपोरेशन लि. पंचकूला के साथ एमओयू किया।

Hisar: गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आरंभ किए 17 नए सर्टिफिकेट कोर्सों को लेकर विश्वविद्यालय ने हरियाणा नालेज कोरपोरेशन लि. पंचकूला (एचकेसीएल) के साथ मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग (एमओयू) किया है। जीजेयू का सेंटर ऑफ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) एचकेसीएल के साथ मिलकर इसी सत्र से विद्या संकल्प के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) पर आधारित 17 नए सर्टिफिकेट कोर्स आरंभ कर रहा है।

हरियाणा सरकार की नौकरियों में होंगे मान्य

कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि ये सभी कोर्स हरियाणा सरकार की नौकरियों में भी मान्य होंगे। सामान्य विद्यार्थियों के साथ-साथ किसी भी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय के किसी भी कोर्स का विद्यार्थी अपने नियमित कोर्स के साथ भी इन कोर्सों को कर सकता है। ये कोर्स एनईपी-2020 के तहत क्रेडिट बेस्ड तथा वैल्यू एडिड हैं। 120 घंटे के प्रत्येक कोर्स के तीस घंटे के बाद एक विद्यार्थी को एक क्रेडिट प्राप्त होगा। कुल चार क्रेडिट हैं। विश्वविद्यालय हर तीन महीने बाद इन कोर्सों के लिए दाखिले करेगा। इस एमओयू से विश्वविद्यालय द्वारा आरंभ किए गए सर्टिफिकेट कोर्सों की उपयोगिता व गुणवत्ता बढ़ गई है। साथ ही विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

कुलपति ने जीजेयू व एचकेसीएल की तररफ से निदेशक ने किए हस्ताक्षर

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से एमओयू पर कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा एचकेसीएल की ओर से निदेशक अभिजीत कुलकर्णी ने हस्ताक्षर किए। गवाह के रूप में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, डीन इंटरनेशनल अफेयर्ज प्रो. नमिता सिंह तथा सीडीओई के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने हस्ताक्षर किए। एचकेसीएल की ओर से गवाह के रूप में प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डॉ. अर्चना कपूर भी उपस्थित रही।

ये शुरू किए नए 17 सर्टिफिकेट कोर्स

सीडीओई के निदेशक प्रो. खुजान सिंह ने बताया कि जीजेयू ने एचकेसीएल सर्टिफिकेट इन इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन एडवांस एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन ऑटो कैड, सर्टिफिकेट इन डेस्कटॉप एंड हार्डवेयर स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन ऑफिस एसिसटेंस, सर्टिफिकेट इन कोरल ड्रा, सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन वीडियो एडिटिंग, सर्टिफिकेट इन इंगलिश कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स, सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग, सर्टिफिकेट इन एडवांसड एक्सेल, सर्टिफिकेट इन आइटी नेटवर्क स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन आइटी सिक्योरिटी स्पोर्ट, सर्टिफिकेट इन फोटो एडिटिंग, सर्टिफिकेट इन एडोब (डीटीपी), सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग, सर्टिफिकेट इन सी एंड सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story