रेवाड़ी में किसानों का प्रदर्शन: कृषि यूनिवर्सिटी में सीटें घटाने को लेकर जताया विरोध, निर्माण मंत्री से मिला आश्वासन

Farmers Protest in Rewari: रेवाड़ी जिले में आज मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ने बावल स्थित लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल की कोठी के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। किसानों ने बावल स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि महाविद्यालय में सीटें कम होने को लेकर अपना विरोध जताया और साथ ही सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर मंत्री को अपना ज्ञापन सौंपा।
यह प्रदर्शन किसान नेता रामकिशन महलावत के नेतृत्व में किया गया। वहां मौजूद किसानों ने बताया कि किसानों कि ओर से कृषि महाविद्यालय के लिए 200 एकड़ जमीन दी गई थी। इसके बाद सरकार ने इस पर अच्छी बिल्डिंग और हॉस्टल बनाएं। पहले यहां 6 वर्षीय कोर्स की 55 सीटें और 6 वर्षीय कोर्स की 175 सीटें थी। जिस तरह से आबादी बढ़ी है उसके अनुसार, यहां की सीटें बढ़नी चाहिए थी, लेकिन यहां की सीटें बढ़ाने की बजाए घटा दी गई।
इन कोर्सों की घटाई गई सीटें
इस साल सरकार ने कृषि महाविद्यालय में वर्षीय कोर्स सीटें घटकर 40 और 6 वर्षीय कोर्स की सीटें घटाकर 165 कर दी गई है। इसी के विरोध में नारेबाजी करते हुए किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, रामकिशन महलावत ने कहा कि बनवारी लाल लोकल विधायक के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री हैं। ऐसे में हमें उनसे उम्मीद ज्यादा है कि वो उनकी मांगों को पूरा करने में हमारी सहायता करेंगे।
Also Read: TMC के प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलनकारी किसानों से की मुलाकात, संसद में मुद्दा उठाने का दिया भरोसा
किसानों ने की इतनी सीटों की मांग
महलावत ने बताया कि उनकी मांग है कि 6 वर्षीय कोर्स की 100 सीटें और 4 वर्षीय कोर्स सीटें बढ़ाकर 200 की जाए ताकी ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इन कोर्सों में दाखिला ले सके। इतना ही नहीं महाविद्यालय में स्थानीय स्टूडेंट को 5 प्रतिशत का आरक्षण भी दिया जाए। इस मामले को लेकर बनवारी लाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करेंगे। 5 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को वरीयता देने के लिए भी सीएम से बात की जाएगी।
