Farmers Protest: TMC के प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलनकारी किसानों से की मुलाकात, संसद में मुद्दा उठाने का दिया भरोसा

TMC Delegation Meets Farmers
X
TMC का प्रतिनिधिमंडल किसानों से मुलाकात की।
पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से टीएमसी के प्रतिनिधमंडल ने सोमवार को मुलाकात की और र संभव मदद करने का भरोसा दिया।

TMC Delegation Meets Farmers: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर लगभग चार महीने से आंदोलन कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू हुए आंदोलन को लेकर किसानों को उम्मीद थी की चुनाव से पहले उनकी मांगों को केंद्र सरकार मान लेगी और उन्हें लिखित आश्वासन दे देगी। हालांकि, किसानों का ये अंदाजा प्रदर्शन के शुरुआत में कुछ हद तक सच साबित होता हुआ भी दिखा।

केंद्र सरकार के मंत्री किसानों को मनाने के लिए लगभग पांच दौर की बातचीत की। हालांकि, वे बेनतीजा रही है। इस बीच लोकसभा चुनाव खत्म होते ही विपक्षी दलों के सांसदों का किसानों से मुलाकात का सिलसिला शुरु हो गया है। दरअसल, TMC का प्रतिनिधिमंडल आज किसानों से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया है।

खनौरी बॉर्डर पहुंचा TMC का प्रतिनिधिमंडल

हरियाणा के कैथल में आज सोमवार को TMC का प्रतिनिधिमंडल ने दाता सिंह वाला और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात की। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि वे अपना 'मांगपत्र' नवगठित NDA सरकार को भेजेंगे। वहीं, प्रतिनिधिमंडल के दौरा के बारे में जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने कहा कि ममता बनर्जी की ओर से हम यहां सहानुभूति और समर्थन जताने के लिए किसानों से मुलाकात करने आए हैं, हम लोग किसानों के साथ खड़े हैं।

ये भी पढ़ें:- मनमुताबिक चुनावी नतीजे न आने पर किसान नेता पंढेर ने कह दी बड़ी बात

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने लगातार किसानों के लिए भी आंदोलन किया है, 2020 में जब बड़ा किसान आंदोलन चला उस समय हमारी पार्टी पहली पार्टी थी जिसने किसान नेताओं से बात की थी। हम हर समय किसान के साथ थे, हैं और रहेंगे। किसानों के मुद्दे हमेशा उठाते रहेंगे। किसान की मांग और समस्याएं हैं, जो पीड़ा है वो अभी भी है। ये मुद्दे लगातार हम संसद में उठाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story