Faridabad Half Marathon: सीएम मनोहर लाल ने हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी, मैरी कॉम भी नशे के खिलाफ दौड़ी

Faridabad Half Marathon
X
सीएम खट्टर हुए फरीदाबाद हाफ मैराथन में शामिल।
Faridabad Half Marathon: फरीदाबाद में सूरजकुंड के मैदान में आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन सीएम खट्टर सहित अन्य सेलिब्रिटी भी शामिल हुए।

Faridabad Half Marathon: फरीदाबाद में सूरजकुंड के मैदान में आज रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। सीएम मनोहर लाल खट्टर मैराथन ने इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में ओलंपिक खिलाड़ी मैरी कॉम और मनु भाकर सहित अन्य सेलिब्रिटी शामिल हुए। वहीं, मुख्यमंत्री ने ऐलान किया की अक्टूबर के पहले रविवार को हर साल फरीदाबाद मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

जागरूकता के उद्देश्य से किया गया इस खेल का आयोजन

फरीदाबाद हाफ मैराथन में पहुंचे सीएम खट्टर ने कहा कि नशे के खिलाफ युवाओं में जागरूकता के उद्देश्य से मैराथन का आयोजन किया गया है। इस मुहिम में प्रदेश के युवाओं का भरपूर साथ मिल रहा है। उनका उत्साह देखने लायक है। उनकी मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय के चलते हमें भरोसा है कि हम निश्चित ही नशे को जड़ से खत्म करने में कामयाब होंगे। उन्होंने हर अक्तूबर के पहले रविवार को हर साल मैराथन आयोजित करने का ऐलान किया। साथ ही, विजेताओं को सम्मान राशि और प्रमाण पत्र भी दिए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे।

खेल में भाग लेने वालों को मिला सर्टिफिकेट साथ इनाम

इस खेल को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इसके लिए एक लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए टी-शर्ट और किट की व्यवस्था की गई थी। मैराथन में 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ हुई और पांच किलोमीटर फन मैराथन भी हुई। 21 और 10 किलोमीटर दौड़ में शामिल होने वालों को डिजिटल रियल टाइम सर्टिफिकेट दिया गया। वहीं, पांच किलोमीटर में भाग करने वालों को भी पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया।

Also Read: किसानों के समर्थन में आए खाप चौधरी: दाड़न खाप के पालवां चबूतरे पर हुई महापंचायत, जानें क्या लिया निर्णय

21 किलोमीटर ओपन कैटेगरी में हाफ मैराथन में प्रथम स्थान के विजेता को एक लाख रुपये , द्वितीय विजेता को 75 हजार रुपये और तीसरे स्थान के लिए 50 हजार रुपये का नगद इनाम रखा गया। 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम आने पर 50 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 30 हजार रुपये और तीसरे स्थान के विजेता को 20 हजार रुपये नगद दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story