Chandigarh Blast: मुठभेड़ के बाद दबोचे गए चंडीगढ़ बम धमाकों के आरोपी, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़ा है मामला

Accused Arrested in Chandigarh Blast Case
X
चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।
Chandigarh Blast: चंडीगढ़ के दो क्लबों के बाहर हुए बम विस्फोट मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने गोल्डी बराड़ के गुर्गे के कहने पर वारदात को अंजाम दिया था।

Blast in Chandigarh: हाल ही में चंडीगढ़ के दो क्लबों के बाहर हुए बम विस्फोट हुआ था। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद देर शाम दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में घायल हुए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया।

मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार

कहा जा रहा है कि चंडीगढ़ पुलिस व हिसार की एसटीएफ टीम ने एक गुप्त के आधार पर इन आरोपियों को पकड़ने के लिए संयुक्त अभियान चलाया था। इसके बाद पुलिस ने इन्हें चारों ओर से घेर लिया। घिरने के बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस के दो एसआई संदीप और अनूप ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी जिसके कारण वे बच गए। दोनों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोलियां लगी।

इसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलाई। गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें काबू कर लिया गया और पुलिस ने आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की है।

ये भी पढ़ें: HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें अंतिम तारीख और शुल्क

गोल्डी बराड़ के गुर्गे के कहने पर फेंके थे बम

इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ के किसी गुर्गे के कहने पर क्लबों के बाहर बम फेंके थे और इनका मकसद केवल दहशत फैलाना था। ब्लास्ट के बाद गोल्डी बराड़ ने पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी, लेकिन कुछ देर बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।

आरोपियों की पहचान

मुठभेड़ के बाद काबू किए गए आरोपियों की पहचान खरड़ निवासी 21 वर्षीय विनय और देवां निवासी अजीत के रूप में हुई है। खास बात ये है कि ये दोनों कबड्डी के खिलाड़ी है। विनय बीए पास है जबकि अजीत दसवीं पास है। अजीत पर पहले से शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। पकड़े गए दोनों आरोपी हिसार के एक टोल पर सीसीटीवी में कैद हुए थे। इनमें शॉल ओढ़े आरोपी ने बम फेंका था।

ये भी पढ़ें: नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले का आवेदन शुरू, जानें पूरा प्रोसेस...

हिसार एसटीएफ की मदद से मिली सफलता

पुलिस के अनुसार चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने क्लबों के बाहर बम फेंकने की घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की जॉइंट टीम बनाई थी। जांच करते हुए इस संयुक्त टीम ने गुरुवार को बम धमाकों में शामिल लोगों की पहचान कर ली थी और उनकी तलाश में हिसार पहुंची थी। यहां टीम ने हिसार एसटीएफ की मदद ली।

पुलिस पर की फायरिंग

बताया जा रहा है कि सदर क्षेत्र के गांव पीरांवाली के पास इनकी मोटरसाइकिल एक गड्ढे में गिर गई। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस व हिसार ​एसटीएफ इनका पीछा कर ही रही थी। आरोपियों ने ​खुद को घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने गोली चलाई। दोनों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची, जहां इनका उपचार चल रहा है। नागरिक अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस के अनेक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें-ED का बड़ा एक्शन: राज कुंद्रा के घर समेत 15 ठिकानों पर छापा, अश्लील फिल्म बनाने के मामले में हुई कार्रवाई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story