गुरुग्राम में युवक की हत्या का मामला: गोली मारकर दिया था वारदात को अंजाम, 2 ईनामी बदमाश काबू 

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
गुरुग्राम में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो ईनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए फरार चल रहे थे।

Gurugram: सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपी हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 5-5 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। पुलिस टीम इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गोली मारकर दिया था वारदात को अंजाम

जानकारी अनुसार सेक्टर-37 थाना एरिया में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो उसे दिनेश उर्फ टिम्मू नामक युवक मृत अवस्था में मिला। वहीं पुलिस को सुनील नामक व्यक्ति भी गोली लगने से घायल मिला, जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन 5 गोली लगने के कारण 55 वर्षीय सुनील की भी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक सुनील के पुत्र व मृतक दिनेश उर्फ टिम्मू के पिता की शिकायत पर अलग-अलग दो केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और हमलावरों की तलाश शुरू की।

हत्या मामले में ईनामी बदमाश काबू

मामले में सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए सुनील की हत्या के संबंध में 5-5 हजार रुपए के 2 ईनामी बदमाशों को होटल यूनाइटेड स्टे गाजीपुर नोएडा से काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के खांडसा निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जू व कपिल राघव के रूप में हुई। दोनों आरोपी सुनील की हत्या के समय मौके पर मौजूद थे और हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए फरार चल रहे थे। पुलिस अब तक इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story