BPSMV Recruitment 2024: हरियाणा बीपीएसएमवी में 106 पदों के लिए आवेदन शुरू, फीस सहित जानें सभी डिटेल्स

BPSMV Recruitment 2024: हरियाणा सरकार के अधीन सोनीपत स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (BPSMV) ने कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार कई पदों की कुल 106 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 22 मार्च से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsmv.ac.in पर जाकर 21 अप्रैल 2024 तक अपना फॉर्म भर सकते हैं।
क्या है आवेदन फीस
उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उन्हें 2000 रुपये फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। वहीं, अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपये और एससी, एसटी, बीसी-ए, बीसी-बी और ईडब्ल्यूएस वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये फीस तय की गई ही है।
कैसे भरें फॉर्म
-सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsmv.ac.in पर जाना होगा।
-होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
-इस फॉर्म को ध्यान से सभी डिटेल्स के साथ भरें।
-अब आप मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
-इसके बाद फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें।
-अंत में भरे हुए फॉर्म को आपने पास सुरक्षित रख लें।
Also Read: UPSC CSE 2024: लोकसभा चुनाव के चलते स्थगित हुई UPSC परीक्षा, अब इस डेट में होगा एग्जाम
आवेदन के लिए योग्यता
बीपीएसएमवी द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार परीक्षा नियंत्रक पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होना चाहिए। साथ ही लेक्चरर के तौर पर 15 साल या असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में या रिसर्च का 8 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS