Anil Vij बोले: केजरीवाल चाहते हैं कि पुलिस उन्हें जबरदस्ती पकड़कर ले जाए, जिससे उनकी टीआरपी बढ़े 

Home Minister Anil Vij.
X
गृहमंत्री अनिल विज।
अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल को ईडी द्वारा पुन: नोटिस दिया गया, लेकिन केजरीवाल चाहते हैं कि उन्हें पुलिस जबरदस्ती पकड़कर ले जाए, जिससे उनकी टीआरपी बढ़ सक।

Haryana: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केजरीवाल को ईडी द्वारा पुन: नोटिस दिया गया, लेकिन केजरीवाल चाहते हैं कि उन्हें पुलिस जबरदस्ती पकड़कर ले जाए, जिससे उनकी टीआरपी बढ़ सक। केजरीवाल जितने भी कार्यक्रम करते हैं, वह टीआरपी को देखकर करते हैं और ज्यादा टीआरपी वाले कार्य करते हैं। अनिल विज वीरवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

रेवाड़ी में एम्स की मिलेगी सौगात, हरियाणा के गौरव का विषय

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के लिए सौभाग्य की बात है कि हमें एम्स मिल रहा है। रेवाड़ी में 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स का शिलान्यास करेंगे और इस कार्यक्रम का हरियाणा में विधानसभा स्तर पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। पहले केवल दिल्ली में एम्स था और सारे हिंदुस्तान के लोगों को वहां जाना पड़ता था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर प्रदेश में एम्स खोलने की कोशिश कर रहे हैं और रेवाड़ी में देश का 22वां एम्स खुल रहा है। एम्स खुलने से प्रदेश की जनता को गंभीर बीमारियों के ईलाज में लाभ मिलेगा।

अबू धाबी में इतिहास लिखा गया

अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिंदु मंदिर के उद्घाटन को गृह मंत्री अनिल विज ने ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि इतिहास लिखा गया है कि एक मुस्लिम देश अबू धाबी में जो लोगों की धारणाएं थी, उसके विरुद्ध जाकर वहां बहुत बड़ा मंदिर बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका उद्घाटन किया है जो आपसी मेल जोल की बहुत बड़ी मिसाल है। पूरी दूनिया में हिंदूत्व का डंका बज रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story