6 बॉक्सरों को मिला ओलंपिक कोटा: हरियाणा के 4 बॉक्सर शामिल, पेरिस में दिखाएंगे दमखम 

Mayor Satyapal Sindhu President Haryana Boxing Association. Ravindra Panu General Secretary Haryana
X
मेयर सत्यपाल सिंधु प्रधान हरियाणा बॉक्सिंग संघ। रवींद्र पानू महासचिव हरियाणा बॉक्सिंग संघ।
पेरिस ओलंपिक के लिए हरियाणा के चार मुक्केबाजों ने कोटा हासिल किया। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Hisar: भारत के छह मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिला है। ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले छह मुक्केबाजों में चार हरियाणा से है। इन चार मुक्केबाजों में 2 महिला तथा 2 पुरुष मुक्केबाज शामिल है। ओलंपिक में कोटा पाने वाले हरियाणा के दिग्गज मुक्केबाज 51 किलोग्राम भार वर्ग में अमित पंघाल रोहतक, 71 किलोग्राम में निशांत देव चौधरी करनाल, महिला वर्ग में 54 किलोग्राम में प्रीति पंवार भिवानी तथा 57 किलोग्राम भार वर्ग में जैस्मिन लैंबोरिया शामिल है। इसके अलावा महिला वर्ग में 60 किलोग्राम में निखिल जरीन हैदराबाद तथा 75 किलोग्राम में लवलीना आसाम को ओलंपिक कोटा मिला है।

ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करेंगे मुक्केबाज

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि इस बार सभी मुक्केबाज ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करेंगे। भारत की झोली में अधिक से अधिक पदक डालकर हरियाणा का नाम रोशन करेंगे। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रवींद्र पानू ने बताया कि हमारे बॉक्सर अबकी बार कड़ी मेहनत के बलबूते पर निश्चित तौर पर हिंदुस्तान की झोली में मेडल डालने का प्रयास करेंगे। ओलंपिक कोटा पाने वाले बॉक्सर फिलहाल पटियाला कैंप में कड़ा अभ्यास करने में लगे हैं।

देशी विदेशी कोचों से ले रहे ट्रेनिंग

ओलंपिक के लिए चयनित मुक्केबाजों को भारतीय तथा विदेशी कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। खिलाड़ियों को किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जा रही। बॉक्सर के अभ्यास को लेकर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उच्चस्तर की व्यवस्था की है। समय-समय पर इंडिया कैंप का आयोजन करते रहते हैं। विदेशों में भी ट्रेनिंग के लिए बॉक्सरों को भेजा गया था, जिससे उनको एक्सपोजर मिला और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत हुए। ओलंपिक में गोल्ड लाने पर हरियाणा सरकार 6 करोड़ रुपए और द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरी देने का कार्य करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story