डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ में बोले योगी आदित्यनाथ: डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में हरियाणा उन्नति के पथ पर अग्रसर 

CM Yogi Adityanath and CM Naib Saini reached Dera Siddh Baba Garib Nath Math.
X
डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ व सीएम नायब सैनी। 
कुरुक्षेत्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें अपनी विरासत का संरक्षण करते हुए 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए मिलकर कार्य करना है।

कुरुक्षेत्र: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतो व अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी विरासत का संरक्षण करते हुए 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए मिलकर कार्य करना है। डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने पर बधाई दी। सीएम योगी पिहोवा में डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ सरस्वती तीर्थ द्वारा आयोजित आठमान, बत्तीस धुनी एवं शंखाढाल भंडारा के आयोजन पर संत सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

समाज में अच्छे लोगों के चुनने पर परिणाम भी मिले अच्छे

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज में अच्छे लोग चुनकर आते हैं तो उसके परिणाम भी अच्छे आते हैं। इसका साक्षात परिणाम हरियाणा की जनता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाकर दिया। निस्वार्थ भाव से काम करके विकास के रास्ते प्रशस्त होते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र व अन्य राज्यों में समान रूप से विकास करके हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। सनातन धर्म हमारा सबसे बड़ा धर्म है और इसमें हमें संतों का सानिध्य प्राप्त होता है। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हमें संतों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

भंडारे में चादर की रस्म अदायगी हुई

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीन काल से ही संतो के सम्मेलन हो रहे हैं और संतो के सम्मेलन होने से हमें काफी लाभ मिलता है। इससे पहले डेरा सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ के महंत पीर योगी शेरनाथ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर भंडारे की चादर की रस्म अदायगी की गई। इसके बाद आए हुए अतिथियों ने सिद्ध बाबा गरीब नाथ मठ में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, राजस्थान से विधायक योगी पीर बालक नाथ महाराज, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुरेश राणा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story