नागक्षेत्र सरोवर में डूबी युवती: ब्यूटी पार्लर के लिए घर से निकली थी मृतका, गोताखोर ने निकला शव  

Station in-charge Ishwar Singh explaining to the family members in the city police station and the f
X
सिटी थाने में परिजनों को समझाते थाना प्रभारी ईश्वर सिंह व युवती की तलाश में नागक्षेत्र सरोवर पहुंचे परिजन। 
जींद में ब्यूटी पार्लर के लिए निकली युवती ने नागक्षेत्र सरोवर में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और गोताखोर की मदद से युवती के शव को निकाला गया।

सफीदों/जींद: सफीदों उपमंडल के गांव सिंघपुरा से शनिवार सुबह नगर के मेन बाजार में ब्यूटी पार्लर पर गई लड़की अचानक लापता हो गई। परिजनों को ब्यूटी पार्लर के मालिक द्वारा बताया गया कि उनकी लड़की नागक्षेत्र तीर्थ में कूद गई है। सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंचे और नागक्षेत्र सरोवर पर पुलिस को बुलाया। सरोवर के ऊपर लड़की की चुन्नी व चप्पल बरामद हुई। उसके बाद लड़की के परिजन नागक्षेत्र सरोवर से सीधे सिटी थाना में पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मौके पर गोताखोर को बुलाया गया, जिसने सरोवर से युवती का शव बरामद किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

ब्यूटी पार्लर में काम करती थी युवती

मृतका की मां निशा ने बताया कि उसकी लड़की सफीदों के मेन बाजार स्थित एक ब्यूटी पार्लर में पिछले आठ-नौ महीने से काम सीखने के लिए जा रही थी। रात्रि में ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति शमशेर का फोन आया और उसने कहा कि उसकी लड़की की शादी किसी दूसरी बिरादरी में करवा दूं क्या। इस पर लड़की की मां ने मना कर दिया। मां का आरोप है कि उसकी लड़की अचानक से लापता हो गई। उन्हें शक है कि उनकी लड़की नागक्षेत्र में नहीं डूबी, उसको भगाया गया है। मां ने पुलिस से मांग की कि पार्लर संचालिका और उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

नागक्षेत्र सरोवर से मिला शव

युवती के डूबने की सूचना के बाद थाने पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा किया। परिजनों ने सिटी थाना प्रभारी को शिकायत लिखकर दी। थाने में करीब एक घंटे तक गहमागहमी रही, जिसके बाद सिटी एसएचओ ईश्वर सिंह ने जींद से गोताखोर को बुलाया और सफीदों के नागक्षेत्र तीर्थ से लड़की के शव को बरामद कर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि परिजनों ने शिकायत लिखकर दी थी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जींद से गोताखोर को बुलाया गया। परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story