Hisar News: हिसार के लोगों को मिला 13 परियोजनाओं का तोहफा, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष

Hisar 72 crores Rupees projects
X
हिसार में 13 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।
Hisar News: हिसार के लोगों को हरियाणा सरकार ने 72 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास डीसी प्रदीप दहिया ने किया है।

Hisar News: विधानसभा चुनाव के दौर में हरियाणा सरकार ने हिसार के लोगों को 72 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इन परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास मंगलवार यानी 13 अगस्त को डीसी प्रदीप दहिया ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने शिरकत की। इस दौरान डीसी दहिया ने कहा कि सभी विकास कार्यो को निर्धारित समय में जल्द पूरा कर लिया जाएगा। ताकि लोगों को जल्द से जल्द इन परियोजनाओं सुविधा मिल सके।

6 परियोजनाओं का उद्घाटन

हिसार में 72 करोड़ की लागत से तैयार परियोजनाओं में 701.66 लाख रुपए की लागत से बरवाला ब्रांच में पुल, 1354.12 लाख रुपए की लागत से खरकड़ा से हांसी वाया कुंदनपुरा रोड, 658.61 लाख रुपए की लागत से सीसर से भाटोल रोड, 2781 लाख रुपए की लागत से 15 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और 238.08 लाख रुपए की लागत से मेंहदा गांव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की इमारत और 268.9 लाख रुपए की लागत से जींद-बरवाला-अग्रोहा-आदमपुर रोड को तैयार किया गया है।

7 परियोजनाओं का शिलान्यास

गांव सातरोड कलां में पीएचसी, एसडीएच बरवाला में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) , सिविल अस्पताल हांसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट और मंगाली में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, सीसवाल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, आदमपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट और बेरी अकबरपुर गांव में कस्तुरबा गांधी विद्यालय के स्कूल व छात्रावास भवन को तैयार किया जाएगा।

Also Read: पहाड़ों में मानसून बना आफत,मारकंडा नदी में आए पानी से कई गांवों की डूबी फसल, नुकसान से घबराए किसान

कार्यक्रम में कौन हुए शामिल ?

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी के अलावा हिसार के उपायुक्त प्रदीप दहिया, लोक निर्माण विभाग के एसई अजीत सिंह, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज संदीप चित्रा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल भी शामिल रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story