Gurugram Rapid Metro: गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का बढ़ेगा किराया, जानिए यात्रियों को देने पड़ेंगे कितने पैसे ?

Gurugram Rapid Metro
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Gurugram Rapid Metro: गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो का किराया बढ़ने के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की तरफ से बैठक की गई है। मीटिंग में किराया बढ़ाने के लिए मंजूरी भी दे दी गई है। जानिये मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को अब कितना किराया देना पड़ेगा ?

Gurugram Rapid Metro: गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को बढ़े हुए किराए का सामना करना पड़ेगा। इस पर चर्चा करने के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) बोर्ड की तरफ से बैठक की गई है। बैठक में फैसला लिया गया है कि रैपिड मेट्रो के किराए में 5 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। इस पर HMRTC के अधिकारियों की तरफ से भी मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले के बारे में निर्धारण समिति को बताया जाएगा। जिसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

यात्रियों को कितना किराया देना होगा ?

जानकारी के मुताबिक, रैपिड मेट्रो का पहले न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 35 रुपये था। अब इसे बढ़ाकर न्यूनतम 25 रुपये और अधिकतम 40 रुपये किराया कर दिया जाएगा। किराए में बढ़ोतरी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) द्वारा निर्धारित किराए के अनुरूप की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि HMRTC के मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था। HMRTC के प्रबंध निदेशक डॉक्टर चंद्रशेखर खरे की तरफ से रैपिड मेट्रो की प्रगति रिपोर्ट को अधिकारियों के समक्ष पेश किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि पिछले 10 सालों से मेट्रो का किराया नहीं बढ़ाया गया था।

12.85 किलोमीटर के रूट पर 11 स्टेशन हैं

रैपिड मेट्रो गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर 12.85 किलोमीटर के रूट पर चलती है। जिसमें कुल 11 स्टेशन हैं। मेट्रो दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित साइबर सिटी से होते हुए सेक्टर 55 और 56 तक चलती है। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से जुड़ा हुआ है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलती है। मुख्य सचिव की तरफ से HMRTC को निर्देश दिए हैं कि रैपिड मेट्रो के स्टेशनों और पिलर पर विज्ञापन लगाकर राजस्व बढ़ाया जाए। बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में रैपिड मेट्रो के राजस्व में 22.82% की बढ़ोतरी हुई है।

Also Read: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 332 Km लंबी सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, यहां भी बनेंगे स्टेशन

रैपिड मेट्रो पार्टी के लिए भी कर सकते हैं बुक

रैपिड मेट्रो को यात्री जन्मदिन पार्टी, स्कूली कार्यक्रम या फिल्म शूटिंग के लिए बुक कर सकते हैं। कार्यक्रम के आयोजन के लिए यात्रियों को 1 घंटे का किराया 24,000 रुपये देना पड़ेगा। वहीं डेढ़ घंटे के लिए 30,000 रुपये किराया देना पड़ेगा। रैपिड मेट्रो में तीन बोगियां हैं और इसका कार्यालय मोल्सरी एवेन्यू स्टेशन के पास है।

Also Read: दिल्ली से जम्मू रूट के लिए बिछाई जाएंगी 600 Km लंबी नई रेलवे लाइन, हरियाणा में जमीन अधिग्रहण करेगा रेलवे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story