बारिश के दौरान गुरुग्राम के बिगड़ते हालात: दुर्दशा देख सीएम सैनी ने जताई नाराजगी, आप नेता ने नगर निगम पर लगाए आरोप

Rain in Gurugram: गुरुग्राम में रहने वाले लोग भले ही हरियाणा में सबसे अधिक टैक्स पे करते हो, लेकिन हल्की बारिश में ही पूरा शहर तालाब बन जाता है। यहां तक की यहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं। शहर की इस दुर्दशा को देखकर सीएम नायब सैनी ने नाराजगी जताई और इसके बाद चीफ सेक्रेटरी जिले में आए, लेकिन फिर भी यहां की स्थिति वैसी की वैसी बनी हुई है। यहां तक की बारिश के कारण हाईवे पर घंटों तक लंबा जाम लग जाता है।
आप नेता ने उठाए सवाल
शहर के इस हालत को देखते हुए आप नेता माइकल सैनी ने कहा कि आज शनिवार को सीएम सैनी पटौदी आ रहे हैं। इस दौरान वह अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर शहर की समस्याओं के लिए उन पर कोई सख्त कदम उठाएंगे या नहीं इस पर सबकी नजर रहेगी। माइकल सैनी ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया और कहा कि शहर के लोग सबसे अधिक इसी विभाग से परेशान हैं। वहीं, निगम पर आरोप लगाते हुए आप नेता ने कहा कि निगम अधिकारी छोटे-छोटे और कम समय के सफाई के टेंडर निकाल रहे हैं। ताकि वह अपनी परिचित या छोटी कंपनियों को इसका फायदा दें सकें।
रोड पर हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा
गुरुग्राम में बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हुआ तो कई जगह गड्ढे हो गए। ऐसा ही मामला गुरुग्राम के बसई रोड का देखने को मिला। जहां बसई पोस्ट ऑफिस के सामने रोड पर गहरा गड्ढा हो गया। इस रोड पर लगभग 8 से 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया जिसके नीचे पानी की मुख्य लाइन जा रही थी, जो टूट चुकी है।
Also Read: रिमझिम बारिश, ढोसी पर्वत पर सुबह झरना बनने की चर्चा, शाम को तालाब में व्यक्ति डूबा
राव इंद्रजीत ने किया था बड़ा ऐलान
हाल ही में राव इंद्रजीत सिंह ने शहर का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने बंधवाडी गांव में अधिकारियों, कूडा प्रबंधन और लिचेट की समस्या के निवारण हेतु त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी थी। शहर की इस हालत को देखते हुए बड़ी घोषणा की। घोषणा में उन्होंने कहा कि अगर यहां जल्द दूर नहीं की गई वह नेताओं के साथ धरने पर बैठेगे।
