रिमझिम बारिश: ढोसी पर्वत पर सुबह झरना बनने की चर्चा, शाम को तालाब में व्यक्ति डूबा 

People searching for a person drowned in a pond in Narnaul. People bathing in the waterfall on Dhosi
X
नारनौल में तालाब में डूबे व्यक्ति को तलाशते लोग। ढोसी पर्वत पर झरने में नहाते लोग। 
नारनौल में सावन के महीने में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना बन गया और बारिश से धार्मिक स्थल ढोसी पर्वत पर झरने बहने लग गए, जिसमें नहाने का लोगों ने जमकर आनंद लिया।

नारनौल: जिलेभर में बुधवार रात को शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर दूसरे दिन वीरवार सुबह करीब 10 बजे तक जारी रहा। सावन के महीने में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना बन गया। वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश से धार्मिक स्थल ढोसी पर्वत पर झरने बहने लग गए। यह सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में शहर व आसपास के लोग झरने का आनंद लेने के लिए ढोसी पर्वत पर पहुंच गए। उन्होंने प्राकृतिक झरने में स्नान कर मौसम का आनंद उठाया। शाम तक सूचना आई कि उसी गांव कुलताजपुर का रहने वाला व्यक्ति तालाब में डूब गया। प्रशासन ने गोताखोर को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी।

ढोसी पर्वत पर बहते झरने का आनंद लेने पहुंचे लोग

लोगों को जब ढोसी पर्वत पर झरने बहने की सूचना मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोग ढोसी पर्वत पर पहुंच गए और वहां पर बहते झरने का आनंद उठाया। वहीं, लगातार बारिश से शहर के निचले हिस्सों में पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार जिले में 24 घंटे के दौरान औसत 39 एमएम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि मानसून टर्फ रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर पहुंच गई है। इसके अलावा ओडिशा पर एक निम्न दबाव प्रणाली का विकास देखा गया है। इन सभी दोनों मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मानसून टर्फ सक्रिय रहने से आने वाले दो तीन दिन तक अच्छी बारिश की प्रबल संभावना है।

अगले 24 घंटे में बारिश की बनी रहेगी उम्मीद

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ी है। इसके चलते हरियाणा राज्य में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी दर्ज की गई। अगले 24 घंटे में भी बारिश की संभावना बनी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story