हरियाणा CM की सिक्योरिटी को लेकर सवाल: रोड शो में AAP नेता ने सैनी को दिखाया काला झंडा, शख्स ने फेंका मोबाइल

CM Nayab Saini Road show in Faridabad
X
फरीदाबाद में सीएम नायब सैनी को रोड शो।
CM Nayab Saini Roadshow: फरीदाबाद में सीएम नायब सैनी ने रोड शो शुरू कर दिया है। यहां पर वह बीजेपी के मेयर प्रत्याशी सहित पार्षद उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे।

CM Nayab Saini Roadshow: फरीदाबाद में रोड शो के दौरान एक बार फिर से सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। रविवार को रोडशो के दौरान भीड़ में किसी शख्स ने सीएम सैनी की ओर मोबाइल फेंक दिया, लेकिन वह मोबाइल नायब सैनी तक नहीं पहुंच पाया और गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल कब्जे में ले लिया।

इस मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है कि ये जानबूझकर मोबाइल नहीं फेंका गया है। सभी लोग मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान किसी शख्स के हाथ से मोबाइल छूट गया। जानकारी के मुताबिक, मोबाइल उसके मालिक को लौटा दिया गया है। हाल ही में इससे पहले भी सीएम सैनी की सुरक्षा मे चूक हुई थी, जब उनका काफिला आधी रात को चंडीगढ़ में सड़क पर खड़ा था।

AAP नेता ने दिखाया काला झंडा

इसके अलावा सीएम सैनी के रोडशो में एक और घटना हुई। जब सीएम नायब सैनी फरीदाबाद एनआईटी 86 विधानसभा में पहुंची, उस दौरान आम आदमी पार्टी का नेता सुरेश राणा टी-शर्ट उतारकर सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अंदर घुस गया। पहले उसने अपनी टी-शर्ट उतारी और फिर उसके बाद जेब से एक काला झंडा निकालकर दिखाने लगा। बता दें कि उस समय वह नायब सैनी की गाड़ी से करीब 20 की दूरी था। सीएम सैनी की सुरक्षा तैनात जवानों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, सुरेश राणा 'आप' का जिला जॉइंट सेक्रेटरी है। उसकी पत्नी प्रोमिला राणा फरीदाबाद के ही वार्ड नंबर-8 से 'आप' की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं।

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज निकाय चुनाव के प्रचार के लिए फरीदाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस से अपना रोड शो शुरू कर दिया है, जो कि 4 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। नायब सैनी के साथ हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और बीजेपी की मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी मौजूद हैं। बता दें कि सीएम सैनी आज एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।

इन 4 विधानसभाओं से होकर निकलेगा सीएम का रोड शो

निकाय चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ गई है। सभी राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज सीएम नायब सैनी ने रोडशो बल्लभगढ़ विधानसभा से शुरू किया है, जो कि एनआईटी, बड़खल, और तिगांव विधानसभा से होकर निकलेगा।

जानकारी के मुताबिक, रोड शो खत्म होने के बाद सीएम सैनी फरीदाबाद के सेक्टर-10 में मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस जनसभा में बड़ी संख्या में फरीदाबाद विधानसभा से बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचेंगे। नायब सैनी यहां पर जनता से बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील करेंगे।

बल्लभगढ़ में सीएम सैनी का जबरदस्त स्वागत

रोडशो के लिए बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस पहुंचने पर पूर्व मंत्री व विधायक मूलचंद और मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने सीएम नायब सैनी का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नायब सैनी यहां पर पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों की जीत के लिए वोट मांगने आए हैं। सीएम के आने से ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बड़े स्तर पर पहुंच गया है।

बता दें कि बीजेपी ने फरीदाबाद से प्रवीण जोशी को मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा है। माना जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से वोट की अपील करने से मतदाताओं पर ज्यादा प्रभाव होगा और अधिक से अधिक वोटर बीजेपी उम्मीदवारों वोट करेंगे।

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद भूपेंद्र हुड्डा पर हो रहा था हमला, कांग्रेस नेता ने अब किया पलटवार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story