बाल भवन में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़: टॉयलेट में धुलवाए बर्तन, DC ने जांच के दिए आदेश

Faridabad Crime News: फरीदाबाद के बाल भवन का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाल भवन में रह रहे बच्चे टॉयलेट में बर्तन धोते दिखाई दे रहे हैं। बच्चे खाना खाने वाली प्लेट टॉयलेट सीट के पास प्रेशर पाइप से धोते दिख रहे हैं। इसका वीडियो सामने आया है, तो जिले के DC विक्रम सिंह ने मामले की जांच करने को लेकर आदेश जारी किए हैं।
वीडियो में क्या सामने आया ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाल भवन में बाल कल्याण समिति (CWC) की ओर से किसी भी प्रकार की हिंसा के शिकार, बाल मजदूरी से छुड़ाए गए और अनाथ बच्चों को रखा जाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि अभी बाल भवन में 40 बच्चे रह रहे हैं। बच्चों का बर्तन धोते हुए वीडियो फरीदाबाद की NIT में दौलत धर्मशाला के पास बने बाल भवन का बताया जा रहा है।
करीब 12 सेकेंड के इस वीडियो में दो छोटे बच्चे प्लेट हाथ में लिए हुए दिखा दे रहे हैं। पहले ब्लू टी-शर्ट पहने एक बच्चा टॉयलेट सीट के प्रेशर पाइप से अपनी प्लेट धोता है। इसके बाद सफेद टी-शर्ट पहने हुआ दूसरा बच्चा उसी पाइप से अपनी प्लेट धोता है। बच्चे आपस में बात करते हुए भी नजर आते हैं।
बाल संरक्षण अधिकारी ने क्या कहा ?
इस मामले को लेकर बाल संरक्षण अधिकारी का कहना है कि इस तरह से टॉयलेट में बच्चे बर्तन धो रहे हैं, यह पूरी तरह से गलत है। उनका कहना है कि बाल भवन में बच्चों का भविष्य सुधारा जाता है। यहां पर रहकर वह पढ़ाई करते हैं। अधिकारी का कहना है कि बाल भवन में खाना बनाने से लेकर बर्तन साफ करने तक के लिए कर्मचारी रखे जाते हैं। इसके लिए उन्हें वेतन दिया जाता है।
Also Read: रेवाड़ी में पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई, बीच बाजार में महिला ने बरसाए थप्पड़, जानिए वजह
बाल संरक्षण विभाग हेडक्वार्टर को भेजी रिपोर्ट
ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो जनवरी का है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। इस मामले में बाल विकास से जुड़े अधिकारी का कहना है कि वीडियो के सामने आने के बाद उन्होंने बाल संरक्षण विभाग हेडक्वार्टर और DC ऑफिस को रिपोर्ट बनाकर भेज दी थी। जिसके बाद 19 फरवरी को विभाग के हेडक्वार्टर से एक टीम आकर जांच करके गई थी। तब से यह मामला हेडक्वार्टर के उच्च अधिकारियों के अधीन है।
इस मामले को लेकर फरीदाबाद DC विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले के बारे में जानकारी नहीं थी। लेकिन इस मामले की पूरी जांच की जाएगी। DC का कहना है कि वह विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से इस मामले की जानकारी लेकर मामले में संज्ञान लेंगे।
Also Read: फतेहाबाद में बनेगी खेल नर्सरी, खिलाड़ियों को ओलिंपिक स्तर की मिलेगी ट्रेनिंग
