Holi: होली में भगदड़ न हो... अंबाला रेलवे स्टेशन में एंट्री को लेकर नियम सख्त, यात्रियों की सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम

Ambala Railway Station
X
अंबाला रेलवे स्टेशन।
Ambala Railway Station: अंबाला में फेस्टीव सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा वाहन चालकों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Ambala Railway Station: होली के त्यौहार को ध्यान मे रखते हुए अंबाला रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। होली के त्यौहार में केवल एक हफ्ता बचा है। ऐसे में स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ने इसकी जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF)को सौंपी गई है। स्टेशन पर व्यवस्थाओं को निगरानी करने के लिए मंडल अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। इसकी रिपोर्ट अंबाला रेल मंडल के प्रबंधक को सौंपी जाएगी।

एक घंटा पहले यात्रियों को मिलेगी एंट्री

स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे परिसर में टेंट लगाए गए हैं। प्लेटफॉर्म पर रस्सियां बाधी गई हैं,ताकि ट्रेन आने पर भगदड़ और कोई दुर्घटना न हो। रेलवे ने स्टेशन पर ही यात्रियों के लिए पीने के पानी और खाने की सुविधा को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।

आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद खान का कहना है कि स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट सील किए जाएंगे। यहां पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात किया जाएगा। जवान टिकट चेक करने के बाद ही यात्रियों को स्टेशन परिसर में एंट्री मिलेगी। ट्रेन के रवाना होने से 1 घंटा पहले यात्रियों को स्टेशन परिसर में एंट्री दी जाएगी।

स्टेशन पर बनेंगे सहायता बूथ

स्टेशन के गेट पर अनाउंसमेंट के लिए स्पीकर की व्यवस्था की जाएगी। जिसकी सहायता से यात्रियों को ट्रेन के संचालन के बारे में जानकारी मिलेगी। अंबाला रेलवे स्टेशन पर आज से सहायता बूथ भी बनाए जाएंगे। इन बूथों से ट्रेनों के आवागमन के बारे में यात्रियों को पता लगेगा। जर्नल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को होल्डिंग टेंट में रखे जाएंगे। ट्रेन आने पर RPF स्टाफ ही यात्रियों को ट्रेन तक पहुंचाया जाएगा।

Also Read: हरियाणा के इस रूट के यात्रियों को होगी परेशानी, 18 फरवरी तक कैंसिल रहेंगी 3 पैसेंजर ट्रेनें

चालकों के खिलाफ किया जाएगा चालान

आरपीएफ पोस्ट अंबाला कैंट के इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि होली को लेकर 50 आरपीएफ जवान व 20 जीआरपी के जवान स्टेशन परिसर में तैनात रहेंगे। जो पूरे स्टेशन पर जगह-जगह निगरानी रखेंगे। इसके अलावा स्टेशन परिसर में पिकअप और ड्रॉप करने आने वाले वाहनों केवल 5 मिनट तक का टाइम दिया जाएगा। इससे ज्यादा समय पर रूकने पर चालकों के खिलाफ चालान किया जाएगा।

Also Read: दिल्ली से जम्मू रूट के लिए बिछाई जाएंगी 600 Km लंबी नई रेलवे लाइन, हरियाणा में जमीन अधिग्रहण करेगा रेलवे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story