Water Shortage in Delhi: '...जल बंटवारे का मुद्दा जटिल और संवेदनशील', सुप्रीम कोर्ट ने अपर यमुना बोर्ड को दिए ये निर्देश

Supreme Court on Delhi water crisis
X
दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
दिल्ली जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई है। कोर्ट ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील और जटिल है।

Supreme Court On Water Shortag: दिल्ली में पानी के संकट को लेकर आज गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यों के बीच यमुना जल बंटवारे का मुद्दा जटिल और संवेदनशील है। इस मामले में इस अदालत के पास विशेषज्ञता नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि पानी के बंटवारे का अपर यमुना नदी बोर्ड (UYRB) पर छोड़ दिया जाना चाहिए।

साथ ही कोर्ट ने यमुना बोर्ड को निर्देश दिया कि वह कल सभी पक्षों के साथ बैठक बुलाए और दिल्ली जल संकट पर जल्द से जल्द फैसला ले। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह मानवीय आधार पर विचार के लिए शाम बजे तक बोर्ड के सामने आवेदन करें। इस हिमाचल प्रदेश ने 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी दिल्ली को देने वाले बयान को सुप्रीम कोर्ट में वापस ले लिया है।

हिमाचल ने अतिरिक्त पानी देने से झाड़ा पल्ला

दिल्ली में पानी संकट के बीच हिमाचल प्रदेश ने भी अपना पल्लाझाड़ लिया है। राष्ट्रीय राजधानी के लिए अतिरिक्त 137 क्यूसेक पानी देने का वादा करने वाले हिमाचल सरकार भी अब अपने वादे से मुकर गई है। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश ने अपनी पुराना बयान वापस ले लिया है। हिमाचल सरकार ने कहा कि उसके पास अतिरिक्त पानी नहीं है।

बता दें कि जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार की ओर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट 6 जून को हिमाचल प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि वे दिल्ली को 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी पूरे एक महीने तक दें। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि हरियाणा सरकार उसमें रोड़ा नहीं अटकाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story