SFT और इरकॉन की अनूठी पहल: बालिकाओं के लिए एचपीवी टीकाकरण शिविर का किया आयोजन, सर्वाइकल कैंसर से होगा बचाव

campaign for hpv vaccination protect from cervical cancer
X
एचपीवी टीकाकरण के लिए लगाए गए कैंप।
Cervical Cancer: सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट ने इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की तरफ से दिल्ली के कई इलाकों में HPV टीकाकरण के लिए कैंप लगाए गए। इस दौरान 150 से ज्यादा बालिकाओं ने टीकाकरण कराया। 

Cervical Cancer: सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट (SFT) ने इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) के सहयोग से दिल्ली के शांति कॉलोनी, मांडी गांव में एचपीवी टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य युवा बालिकाओं को मानव पैपिलोमा वायरस (HPV) से बचाव के लिए टीकाकरण करना था, जो सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण है। शिविर में 9 से 14 साल की आयु वर्ग की 150 बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाया गया।

स्थानीय समुदाय का जबरदस्त समर्थन

इस कार्यक्रम को स्थानीय समुदाय का जबरदस्त समर्थन मिला और अभिभावकों ने अपने बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। इस शिविर में सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट के 5 डॉक्टर, 3 नर्सें और 8 अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीकाकरण अभियान के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजू, वरिष्ठ संकाय, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, एम्स, नई दिल्ली, ने बताया कि एचपीवी टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम में एक महत्वपूर्ण कदम है।

महिलाओं में दूसरा सबसे घातक कैंसर है सर्वाइकल कैंसर

महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए इस प्रकार के अभियान बेहद आवश्यक हैं। सवेरा फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है। डॉ. जगनजीत, विशेषज्ञ चिकित्सक ने बताया कि हमारे देश में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे घातक कैंसर है। एचपीवी टीकाकरण से न केवल इस बीमारी को रोका जा सकता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी सुरक्षित किया जा सकता है। श्री जितेंद्र भारद्वाज, प्रधान सलाहकार, सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट ने कहा सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता और समय पर टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। इस शिविर के माध्यम से हमने बालिकाओं को सुरक्षा का एक मजबूत कवच प्रदान किया है। हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग तक इस सुविधा को पहुँचाना है।

सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

सवेरा फाउंडेशन ट्रस्ट की सचिव, श्रीमती तृप्ति सक्सेना ने प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर लेकिन रोके जाने योग्य बीमारी है। समय पर टीकाकरण से इसे रोका जा सकता है। इस पहल के माध्यम से हम बालिकाओं को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहे हैं। हम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिनके सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदल जाएंगे नियम: 1 अप्रैल से पुराने वाहनों पर लगेगी रोक, वाहन मालिकों को मिलेगा फायदा!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story