दिल्ली की सियासत गरमाई: स्कूल फीस... कचरा उठान शुल्क... पावर कट, इन 3 मुद्दों पर भड़की 'आप'

Delhi Politics: दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस को लेकर सियासत तेज है। आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर शिक्षा माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही है। इसके बाद आशीष सूद ने स्कूलों की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, अब दिल्ली में कूड़ा उठाने के लिए यूजर चार्जेस देने पड़ेंगे, इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के कहने पर एमसीडी आयुक्त ने यूजर चार्जेस लगा दिए हैं।
दुर्गेश पाठक और महेश खींची ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक और एमसीडी के मेयर महेश खींची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीते दिन MCD आयुक्त ने बीजेपी के कहने पर यूजर चार्जेस लगा दिए हैं। हम इनका पुरजोर विरोध करते हैं। दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा सरकार बनी है, तब से इन्होंने दिल्ली को लूटना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro New Corridor: दिल्ली के इन हिस्सों में दौड़ेगी भारत की पहली 3 कोच वाली मेट्रो, देखें रूट
दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी ने बिजली के लंबे पावर कट लगाए। इसके बाद प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाने की खुली छूट दी। अब एमसीडी कमिश्नर ने बिना मेयर डिप्टी कमिश्नर को बताए और सदन में प्रस्ताव लाए बिना ही कूड़ा उठाने के लिए लोगों पर यूजर चार्जेस का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इसको लेकर एमसीडी मेयर ने कमिश्नर को डिटेल्ड ऑर्डर दिए हैं कि इन चार्जेस को तुरंत निरस्त किया जाए। इस मुद्दे पर कई अफसरों का कहना है कि बीजेपी ने इसे लागू करने के लिए दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि हमने दिल्लीवालों का हाउस टैक्स भी माफ किया था, ये लोग उसका नोटिफिकेशन भी जारी नहीं कर रहे हैं।
एमसीडी मेयर ने किया विरोध
वहीं इस मुद्दे पर एमसीडी के मेयर महेश खींची ने कहा कि 'भाजपा पहले प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाकर जनता को लूट रही है। अब एमसीडी आयुक्त ने यूजर चार्जेस लगा दिए, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।'
ये भी पढ़ें: दिल्ली के लैंडफिल साइट्स के हालात बदतर: कम होने की जगह बढ़ रही पहाड़ की लंबाई, रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन
