Delhi: न्यू उस्मानपुर में पीट-पीटकर शख्स की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime
X
न्यू उस्मानपुर में चार लोगों ने एक शख्स को पीट-पीॉटकर मार डाला।
Delhi Crime: पुलिस ने आगे कहा कि आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Delhi Crime: दिल्ली के न्यू उस्मानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह पूरा मामला पुरानी दुश्मनी का है। घटना की जानकारी पुलिस ने दी। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में एक पार्क के पास चार लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक शख्स को कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला, जबकि एक अन्य को बुरी तरह से घायल कर दिया है। यह पूरी घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी

इस मामले को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देर रात हमारे पास अस्पताल से फोन आया था कि जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के सामने डीडीए पार्क के पास दो लोग घायल हो गए हैं। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों की एक टीम पहुंची। अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों घायल मयंक चौधरी और लव कुश को अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि मयंक चौधरी की छाती पर चोट के कई निशान थे, जिसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। चौधरी को जिस तरह से पीटा गया था, वह देखकर पुलिस भी हैरान हो गई थी। वहीं, लव कुश की हालत गंभीर है। लव कुश ने पुलिस को दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश होने की जानकारी दी है।

पुलिस ने आगे कहा कि आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story