खरीदी केंद्र में गड़बड़ी : 3699 बोरी धान गायब, समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Police Station Chalgali
X
पुलिस थाना चलगली
धान उपार्जन केंद्र डोंगरो में गड़बड़ी को लेकर पुलिस ने समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जहां 3699 बोरी धान कम पाई गई है।

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में धान उपार्जन केंद्र डोंगरो में गड़बड़ी को लेकर समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। 3699 बोरी धान में गायब पाया गया जिसकी कीमत 32 लाख 29 हजार 966 रुपये है। जिसके बाद जिला खाद्य अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Notice
Notice

मिली जानकारी के अनुसार, धान उपार्जन केंद्र डोंगरो धान खरीदी केंद्र में भौतिक सत्यापन खाद्य अधिकारी खाद निरीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 20 जनवरी 2024 को किया गया। जिसमें समिति में नया बरदाना की कुल संख्या 7182 नग बोरी धान और पुराने बरदाने में 4956 बोरी धान और 8857 बोरी नग बोरी धान है। इस प्रकार भौतिक सत्यापन में समिति प्रांगण में भौतिक रूप से कुल 20995 नाग बोरी धान पाया गया। जबकि मॉड्यूलर रिपोर्ट के अनुसार कल 24694 नग बोरी धन समिति प्रांगण में उपलब्ध होना चाहिए था। जहां मिलान करने पर 3699 बोरी अनुमानित वर्जन 1469.60 क्विंटल धान उपार्जन केंद्र में कम पाया गया। जिसे शासन के घोषित समर्थन में मूल्य 32 लाख 29 हजार 966 रुपये होता है।

जिला खाद्य अधिकारी ने थाने में की शिकायत

गड़बड़ी को देखते हुए जिला खाद्य अधिकारी ने इसकी शिकायत चलगली थाने में की थी। जिला खाद्य अधिकारी के शिकायत के आधार पर थाना चलगली समिति प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध 408, 420, 468, 471 सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story