Delhi Firing: राजौरी गार्डन के बर्गर किंग रेस्तरां में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से एक शख्स की मौत

Rajouri Garden Firing
X
राजौरी गार्डन के एक रेस्तरां में फायरिंग।
दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार देर रात को एक रेस्त्रां में गोलीबारी की घटना सामने आई है। जहां गोली लगने से एक शख्स की मौत भी हो गई है।

Delhi Murder Case: दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्टोरेंट में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। जिसमें शख्स की मौत हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि बर्गर किंग रेस्तरां के अंदर करीब 15 राउंड फायरिंग हुई। गोलीबारी की घटना के बाद आस पास अफरातफरी मच गई।

सीसीटीवी की जांच कर रही पुलिस

बताया जा रहा है कि यह राजौरा गार्डन स्थित बर्गर किंग रेस्तरां में मंगलवार देर रात को हुई। पुलिस ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग का आउटलेट है। मंगलवार रात यहां दो पक्षों में आपसी दुश्मनी के कारण कई राउंड गोलीबारी हुई, जिसमें गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई। गोलीबारी की घटना के बाद सभी वहां से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक शख्स लहूलुहान हालत में वहां पड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ें:- न्यू उस्मानपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, ढाई महीने पहले ही बड़े भाई का भी हुआ था मर्डर

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने इसके बाद आनन फानन में घायल को अस्पताल में लेकर गई। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस फिलहाल बर्गर किंग के आउटलेट के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इसके जांच के लिए टीम भी गठित की गई है। पुलिस गोली चलाने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी क्यों हुई, इसका पता अभी तक पुलिस को नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story