दिल्ली की रफ्तार पर आंधी ने लगाया ब्रेक: 200 से ज्यादा फ्लाइट्स की उड़ानों में देरी, एयरपोर्ट पर 12 घंटे फंसे रहे यात्री

more than 200 flights delayed on igi airport
X
आंधी-तूफान के कारण 200 से ज्यादा विमान लेट।
Delhi Flight Delays: शुक्रवार को खराब मौसम के कारण विमानों पर काफी असर पड़ा। शुक्रवार से शनिवार के बीच लगभग 200 से ज्यादा विमान देरी से चले। वहीं, 25 विमान डायवर्ट किए गए। इस दौरान यात्री लगभग 12 घंटे तक फंसे रहे।

Delhi Flight Delays: शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में आई धूल भरी आंधी ने काफी कुछ अस्त-व्यस्त कर दिया। इसका असर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल नजर आया। आंधी-तूफान के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं लगभग ठप हो गईं। आंधी-तूफान के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज भी उड़ान सेवाएं बाधित रहीं। उड़ानों में देरी के कारण सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। शनिवार सुबह के समय स्थिति और खराब हो गई। लोगों में भगदड़ का माहौल देखने को मिला।

आंधी-तूफान के कारण विमान सेवाएं ठप
बता दें कि शुक्रवार को शाम के समय दिल्ली और NCR के इलाकों में भयंकर आंधी तूफान आया। इसके कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं लगभग ठप हो गईं। सुबह के समय भी कई इलाकों में धूल भरी आंधी का असर देखने को मिला। मौसम की इस मार का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर देखने को मिला। शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार सुबह तक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से 200 से ज्यादा घरेलू उड़ानें देरी से चलीं। 25 विमानों का रूट डायवर्ट किया गया। वहीं आंधी के कारण सात उड़ानें रद्द कर दी गईं।

ये भी पढ़ें: शराब घोटाले की जांच तेज: निगरानी के लिए अपनाया गया ये सिस्टम, ये कमेटियां करेंगी जांच

एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों यात्री
विमानों के फेरबदल और देरी से आने के कारण सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर ही फंस गए। शनिवार सुबह के समय अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। एयरपोर्ट से कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें यात्रियों को हुई असुविधा को देखा जा सकता है। लोगों ने एयरलाइंस की कुप्रबंधियों को लेकर शिकायत की और आरोप लगाया। कहा गया कि एयरलाइंस के कुप्रबंधन के कारण उनकी यात्रा योजनाओं पर असर पड़ा।

यात्रियों की शिकायत थी कि एयरलाइंस को मौसम के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराना चाहिए, लेकिन ये लोग तो बोर्ड भी अपडेट नहीं कर रहे हैं। यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया के कर्मचारी मदद करने या फिर अपडेट करने के लिए वहां पर मौजूद ही नहीं हैं। कुछ यात्रियों ने तो एयरलाइन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

एयर इंडिया ने यात्री को दिया ये जवाब
एक यूजर ने तो एयर इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा कि नई दिल्ली का विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे ज्यादा कुप्रबंधित है और इसके हालात बस स्टैंड से भी बद्तर हैं। हालांकि एयर इंडिया ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि 'हम आपकी बात सुन रहे हैं, लेकिन खराब मौसम के प्रतिकूल प्रभाव के कारण उड़ानें प्रभावित हैं। आप निश्चिंत रहें, हम आपकी सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में खराब मौसम के चलते गुरुग्राम में हादसा, कई जगहों पर पेड़ भी टूटकर गिरे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story