Delhi News: दिल्ली में अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, इस वजह से थे अस्पताल में भर्ती

Bikaner Suicide
X
Bikaner Suicide
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक निजी अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का अस्पताल में चिंता और तनाव का इलाज चल रहा था।

Delhi News: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक निजी अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर एक बुजुर्ग ने सुसाइड कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही इस मामले में यह स्पष्ट होगा कि बुजुर्ग से सुसाइड किया है या उनका पैर फिसला है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि मृतक दिल्ली हाईकोर्ट का एक रिटायर कर्मचारी था। जिसकी उम्र करीब 63 साल बताई जा रही है।बुजुर्ग का मोहन गार्डन इलाके के एक अस्पताल में चिंता और तनाव का इलाज चल रहा था। यह घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग अस्पताल की चौथी मंजिल की छत पर गया और कूद गया। ऐसे में यह मामला आत्महत्या का हो सकता है।

जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को बुजुर्ग के छत से कूदने की जानकारी मिली तो कर्मचारी मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को तुरंत मरजेंसी रूम में ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज की की जांच की जा रही है। बुजुर्ग के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story