LG वीके सक्सेना ने किया द्वारका में विकास कार्यों का उद्घाटन, बोले- यहां एक अलग तरह की लाइफ का आनंद ले सकेंगे

LG inaugurates development works
X
LG वीके सक्सेना ने किया द्वारका में विकास कार्यों का उद्घाटन
डीडीए द्वारा द्वारका सब सिटी में किए गए विकास कार्यों का उपराज्यपाल वीके सक्सेना उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां लोग एक अलग तरह की लाइफ का आनंद ले सकेंगे।

Delhi: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा द्वारका सब सिटी में किए गए व प्रस्तावित विकास कार्यों का आज मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपराज्यपाल सक्सेना के अलावा भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह और रमेश बिधूड़ी, डीडीए उपाध्यक्ष शुभाशीष पांडा, वित्त सदस्य दि.वि.प्रा विजय कुमार सिंह और सदस्य अभियंता दि.वि.प्रा. अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

द्वारका में लगातार हो रहा विकास- उपराज्यपाल

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि द्वारका में लगातार विकास हो रहा है। यहां के ड्रेन में ट्रीटमेंट किया हुआ हाई क्वालिटी का पानी डाला जाएगा। वह ऐसा पानी होगा जो कंस्ट्रक्शन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी चार फाउंटेन का उद्घाटन हुआ है, 80 और बनाने का प्लान है।

एलजी ने डीडीए की तारीफ

जानकारी के अनुसार, द्वारका में स्टॉर्म वाटर चैनल नं. 2 एवं 5, द्वारका के जीर्णोद्धार के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों तथा सेक्टर 1/7 एवं सेक्टर 2/6 द्वारका चौराहे पर नवनिर्मित फव्वारे एवं सौंदर्गीकरण के कार्य का उद्घाटन किया। उपराज्यपाल के दिशा निर्देश पर डीडीए द्वारका शहर में कई जनहित योजनाओं पर कार्य कर रहा है। इनमें नाले नाली बनाना, पार्क बनाना व उनका सौंदर्यीकरण, सड़क चौड़ीकरण, पैदल पारपथ निर्माण, जलभराव को रोकने के उपाय, विभिन्न चौराहों पर आकर्षक फव्वारे आदि अन्य कार्य शामिल हैं।

बता दें कि गत वर्ष भारी बारिश के दौरान द्वारका में भारी मात्रा में जलभराव के बाद उपराज्यपाल ने गहन निरीक्षण के बाद जलभराव से निपटने के लिए कई योजनाओं पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद डीडीए ने द्वारका के कई क्षेत्रों का जीर्णोद्धार करने के लिए कार्य शुरू किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story