Delhi Riots: 4 साल में उमर खालिद को पहली बार मिली अंतरिम जमानत, शादी समारोह के लिए मांगी थी छूट

Umar Khalid Bail: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने बुधवार को पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद को उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सात दिन की अंतरिम जमानत दी। खालिद ने यह जमानत अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने और परिजनों से मिलने के लिए मांगी थी। अदालत ने उन्हें 28 दिसंबर से 3 जनवरी, 2025 की शाम तक जेल से बाहर रहने की अनुमति दी।
शादी समारोह में शामिल होंगे उमर खालिद
उमर खालिद ने अपनी अंतरिम जमानत याचिका में बताया कि उनकी चचेरी बहन का निकाह 1 जनवरी को मस्जिद इशाअत इस्लाम, अबुल फजल एन्क्लेव, नई दिल्ली में होगा। इसके बाद कलिंदी कुंज में निकाह और डिनर का आयोजन होगा। हल्दी और मेहंदी की रस्में 30 और 31 दिसंबर को होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे नागपुर में होने वाले रिसेप्शन में शामिल नहीं होंगे और दिल्ली में ही रहेंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तरीका देखकर अधिकारी भी सकते में
क्या है अदालत के निर्देश और शर्तें
शाहदरा जिला अदालत के एडिशनल सेशंस जज समीर बाजपेई ने उमर खालिद को 20,000 रुपये के निजी पर्सनल बॉन्ड पर जमानत दी। अदालत ने शर्त लगाई कि खालिद केवल अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से ही मिल सकते हैं और वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्हें अपने घर या उन स्थानों पर ही रहने का निर्देश दिया गया है, जहां शादी समारोह आयोजित होंगे।
दिल्ली | JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को अपने चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई है। कड़कड़डूमा कोर्ट ने इसके लिए सात दिन की जमानत मंजूर की है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
खालिद 2020 उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा से संबंधित एक साजिश के मामले में न्यायिक हिरासत में है।… pic.twitter.com/SIcj04sNzr
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा: Lawrence Bishnoi ने हाशिम बाबा संग रची थी जिम मालिक नादिर शाह की हत्या की साजिश
उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे का मामला
उमर खालिद के साथ जामिया के पूर्व छात्र नेता मीरान हैदर, शरजील इमाम, खालिद सैफी के साथ अन्य लोगों पर फरवरी 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों में साजिश रचने का आरोप है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि उमर खालिद ने अंतरिम जमानत मांगी थी, जबकि उनकी नियमित जमानत याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है। उनकी ओर से दलील दी गई कि उनके खिलाफ 34 आरोपों में से अधिकांश में उन्होंने या तो सजा पूरी कर ली है या आधी से अधिक सजा भुगत चुके हैं।
