Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार वेगनआर कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Mathura Road Accident
X
Mathura Road Accident
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार वेगनआर कार सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुआ है। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है। कहा जा रहा है कि जब एक वेगनआर कार नोएडा से परी चौक के बीच पहुंची तो सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। ये टक्कर इतनी भयानक थी कि कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला और सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक खड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि कार तेज रफ्तार में थी। इसलिए कार चालक को ये समझ नहीं आया कि ट्रक चल रहा है या सड़क पर खड़ा है और उनकी कार पीछे से ट्रक में घुस गई और ये भीषण सड़क हादसा हो गया। फिलहाल, मृतकों की पहचान की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story