दिल्ली में फिल्मी स्टाइल में चोरी: दुकान में पाड़ देकर ले उड़े लाखों की ज्वेलरी, जांच में जुटी पुलिस

Theft raipur
X
raipur
दिल्ली के दरीबा कलां में एक ज्वेलरी शॉप में फिल्मी स्टाइल में चोरी की गई है। चोरी ने ज्वेलरी शॉप की साथ वाली दुकान में पाड़ देकर वारदात को अंजाम दिया है।

Delhi Crime News: कोतवाली इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में फिल्मी स्टाइल में चोरी की गई। इस वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने बगल वाली खाली दुकान से दीवार तोड़ी। पुलिस केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

बगल की दुकान से दीवार में दी पाड़

पुलिस के मुताबिक, दरीबा कलां की एक ज्वेलरी शॉप में चोरी के संबंध पीसीआर प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि शनिवार रात यानी 11 मई को करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर गया था। अगले दिन रविवार होने के चलते उसने अपनी दुकान नहीं खोली, क्योंकि वह हर रविवार को छुट्टी पर रहता है। इसके बात 13 मई सोमवार को जब उसने अपने पिता के साथ दुकान खोली, तो पता चला कि बगल की दुकान से दीवार में पाड़ दी गई है।

लाखों की ज्वेलरी ले उड़े चोर

वहां पर काफी मलबा भी पड़ा मिला। उन्होंने दुकान के सामान की जांच की तो पाया कि चांदी की ज्वेलरी चोरी हुई हैं। इसके बाद पुलिस ने अपराध स्थल की फोरेंसिक जांच की और चोरी का केस दर्ज किया। पीड़ित का कहना है कि दुकान से एक लाख कैश और 10 से 12 किलो चांदी चोरी हुई है। बदमाशों को ज्वेलरी की भी पहचान थी। वह नकली ज्वेलरी मौके पर ही छोड़ और असली ले गए।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

इस मामले में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस की रडार पर दुकान के कर्मचारी भी हैं। मामले में ऐसा शक है कि बिना किसी जानकार के मिलीभगत के वारदात करना मुश्किल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story