Father Murdered Daughter: कंझावला में बाप ने बेटी का गला रेतकर की हत्या, शादी को लेकर होता था विवाद

Delhi Murder Case
X
पुलिस ने महिला हत्या की गुत्थी को सुलझाया।
दिल्ली के कंझावला इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक बाप ने अपनी बेटी की गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया है।

Father Murdered Daughter: दिल्ली के कंझावला इलाके से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर एक शख्स ने अपनी ही बेटी कीस गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बेटी अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी, लेकिन ये पिता को मंजूर नहीं थी। इसके बाद बेटी को कैब में खेत ले जाया गया। जहां पर उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस पूछताछ में पिता ने कबूला जुर्म

रविवार रात खेत में खून से लथपथ एक लड़की की लाश मिली थी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान पुलिस को इस बात का पता चला। पुलिस पूछताछ में पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि बाप-बेटी के बीच अक्सर शादी की बात को लेकर झगड़ा होता था। पुलिस का कहना है कि पिता अपनी बेटी की शादी कराना चाहते थे। लेकिन बेटी उसके लिए तैयार नहीं थी। जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

कैब बुक कर बेटी को नरेला ले गया आरोपी

रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटी की जिद से पिता बेहद नाराज था। जिसके चलते रविवार की रात को गला रेत कर लड़की की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक हत्याकांड को लड़की के पिता ने ही अंजाम दिया था। आरोपी कैब बुक करके बेटी को अपने साथ नरेला से लेकर आया था। आरोपी का नाम नंदकिशोर है। वह नंदकिशोर ग्लास कटिंग का काम ही करता है।

ये भी पढ़ें:- न्यू उस्मानपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, ढाई महीने पहले ही बड़े भाई का भी हुआ था मर्डर

मिली जानकारी के मुताबिक पिता और बेटी ने नरेला फ्लाईओवर से कैब बुक की थी। इसके बाद नंदकिशोर ने कैब के ड्राइवर के साथ शराब भी पी थी। शराब पीने के दौरान भी नंदकिशोर, कैब ड्राइवर से कह रहा था कि वह बेटी को मौत के घाट उतार देगा। इसके बाद नंदकिशोर ने कंझावला में गाड़ी रुकवाई और कैब ड्राइवर को पैसे देकर भेज दिया। इसके बाद नंदकिशोर ने बेटी का खेत में कत्‍ल किया और वहां से भाग गया। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद से लोग स्तब्ध हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story