दिल्ली में शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी: तलाकशुदा महिला से हड़पे थे छह लाख, रेप केस में जमानत लेकर हो गया था फरार

Lawrence Bishnoi Gangster Arrested
X
प्रतीकात्मक फोटो
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दबोचा है। इस मामले में आरोपी को 10 साल की सजा हुई थी।

Delhi Crime News: रेप और चीटिंग केस के आरोपी को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। राहुल भारद्वाज नामक आरोपी को केस में 10 साल की सजा हो चुकी है। 2022 के नवंबर माह में जमानत पर बाहर आकर वह फरार हो गया था।

शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से धोखाधड़ी

डीसीपी क्राइम ब्रांच राकेश पावरिया के अनुसार, 8 मई, 2017 को नेब सराय थाने में रेप और चीटिंग का केस दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया था कि वह सरकारी कर्मचारी और तलाकशुदा महिला है। उसने दूसरी शादी करने के लिए जीवन साथी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल डाला था। यही पर वह राहुल के संपर्क में आई। उसने खुद को इंडियन रेलवे का कर्मचारी बताया।

वह सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के नजदीक आ गए। शादी का वादा कर दोनों के बीच संबंध भी बनें। राहुल ने उसे रेलवे में ही जॉब का ऑफर देकर उससे छह लाख रुपये ले लिए थे। मामले में पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। 31 अगस्त, 2020 को इसे मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई। कुछ महीने बाद ही वह मां की बीमारी के बहाने जमानत लेकर जेल से बाहर आया और फिर सरेंडर नहीं किया।

क्राइम ब्रांच ने नोएडा से दबोचा

हाल ही में इसके बारे में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वह बिसरक, नोएडा में छिपा है। इसके बाद पुलिस ने पैरामाउंड सोसायटी में दबिश डाल एक फ्लैट से उसे पकड़ लिया। राहुल भारद्वाज ने पूछताछ में बताया कि वह आगरा का रहने वाला है। नोएडा की एक बीपीओ कंपनी में जॉब करता था। कम समय में ज्यादा रुपये कमाने की चाहत में उसके दिमाग में तलाकशुदा महिला को प्यार के जाल में फंसाकर रकम ऐंठने का आइडिया आया था। फरारी के दौरान इसने उत्तराखंड में कॉल सेंटर में नौकरी भी की थी। छह महीने पहले ही वह नोएडा लौटा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story