दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस में तकरार: आप के कसीदे पढ़ने वाले पृथ्वीराज को दीक्षित की फटकार, बोले- आप में हो जाएं शामिल

Congress leader sandeep dixit replied to Prithviraj chavhan
X
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और पृथ्वीराज चव्हाण।
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस में तकरार देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की जीत की उम्मीद जताई। इस पर संदीप दीक्षित ने उन्हें 'आप' में शामिल होने को कहा है। 

Delhi Elections 2025: दिल्ली में मौसमी सर्दी के साथ ही सियासी गर्मी भी देखने को मिल रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं और साथ ही अपनी जीत का दावा भी कर रही हैं। हालांकि आज सुबह कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी कर दी। इस पर कांग्रेस में आपसी तकरार देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने इस मामले को लेकर चव्हाण को फटकार लगाई और साथ ही उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल होने की भी टिप्पणी कर दी।

संदीप दीक्षित की पृथ्वीराज चव्हाण को सलाह

अरविंद केजरीवाल के सामने नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को जवाब देते हुए कहा कि अगर आपको उनकी नीतियां इतनी ही अच्छी लगती हैं, तो कांग्रेस छोड़कर आपकी टिकट से दिल्ली विधानसभा चुनाव में लड़ लें। यहां 70 विधानसभा सीटें हैं। अगर आपको आम आदमी पार्टी इतनी ही प्यारी है, तो महाराष्ट्र में आप को सीटें देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जाटों को OBC लिस्ट में शामिल करें: केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र, BJP पर धोखे का आरोप

अपनी राय अपने पास रखें

संदीप दीक्षित ने चव्हाण पर निशाना साधते हुए कहा कि 'इन्हें दिल्ली की स्थिति के बारे में पता तक नहीं है। अगर आम आदमी पार्टी इतनी ही अच्छी लगती है, तो आपको अपनी सीटें आम आदमी पार्टी के साथ साझा करनी चाहिए थीं। मैं मानता हूं कि अगर सीनियर लीडर्स या कोई भी, जिसे दूसरी जगह की स्थिति के बारे में पता न हो, उसे अपनी राय अपने पास ही रखनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि 'मैं मानता हूं कि वे कांग्रेस के सीनियर लीडर हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हमारे प्रदेश के बारे में कोई ऐसा बयान देगा। आप जिसके बारे में बिल्कुल नहीं समझते, उसके बारे में हम जवाब देंगे। आपको नहीं पता कि उस आदमी ने दिल्ली को किस कदर बर्बाद कर रखा है।'

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल की जीत के लगाए थे कयास

बता दें कि बीते दिन कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ेगी लेकिन 'आप' के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ते, तो ज्यादा फायदेमंद रहता। हालांकि उम्मीद है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल जीत हासिल करेंगे।

ये भी पढ़ें: जाट समुदाय को आरक्षण देने की मांग: संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया तीखा प्रहार, बोले- यह केवल जाति की राजनीति

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story