वेलकम में युवक को उतारा मौत के घाट: बदमाशों ने किए चाकू से कई वार, पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर

Welcome Murder
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली के वेलकम इलाके में एक 23 साल के युवक को बदमाशों ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Delhi Murder: उत्तर पूर्वी दिल्ली में आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। यहां लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। पूर्वी दिल्ली में हर दिन हत्या, चोरी, लूटपाट आदि की वारदात सामने आती रहती है। ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से सामने आया है। जहां एक 23 साल के युवक को बदमाशों ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

युवक की चाकू मारकर हत्या

पुलिस ने बताया कि वेलकम इलाके के विनोद पहलवान चौक पर शनिवार को युवक को चाकू मारने की कॉल प्राप्त हुई थी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक खून से लथपथ मिली। युवक को तुरंत शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। घटना स्थल पर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ ही जांच की जा रही है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय कासिम के रूप में हुई है। वह वेलकम इलाके में ही रहता था।

आरोपी मौके से फरार

वहीं, मृतक के भाई सलमान के जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात को उन्हें सूचना मिली कि कासिम को किसी ने विनोद पहलवान चौक पर चाकू मार दिया। सूचना मिलते ही सलमान मौके पर पहुंचा। कासिम खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। मौके पर पुलिस भी जब तक पहुंच गई थी।

सलमान का कहना है कि उसके भाई की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, इसके बाद भी बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story