Delhi Murder: दिल्ली के द्वारका में पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, शव कमरे में छिपाया कर हुई फरार

dwarka Murder
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली में द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर शव को कमरे में छिपा दिया और फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Delhi Crime: दिल्ली में द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, डाबड़ी इलाके में महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है। इसके बाद पति के शव को कमरे में ही छिपा दिया और मौके से फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने शव से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक पुरुष का शव घर के एक कमरे में पड़ा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पत्नी ने की पति की हत्या

दरअसल, डाबड़ी इलाके में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कमरे में ही छिपा दिया और फरार हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि डाबड़ी इलाके से 20 अगस्त को सूचना मिली की घर के अंदर से तेज बदबू आ रही है और घर बंद है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खोला गया। घर में बुरी तरह सड़ी हुई हालत में एक शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस टीम उसकी शिनाख्त की तो पता लगा कि शव सचिन नाम के युवक का है।

पत्नी की तलाश में पुलिस

पुलिस के मुताबिक, अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। इसके अलावा मृतक युवक की पत्नी भी फरार है। शुरुआती जांच में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मृतक की पत्नी काव्या ने ही हत्या की है। सचिन का शव पहली मंजिल के आखिरी कमरे में पड़ा मिला था। क्राइम टीम और एफएसएल टीम से भी घटनास्थल की जांच करवा ली गई है। सचिन के शव की हालात से लग रहा है कि 17 और 18 अगस्त को उसकी हत्या की गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस सचिन की पत्नी काव्या की भी तलाश में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story