DCPCR फंडिंग मामले की सुनवाई दिल्ली हाई कोर्ट ने की, LG विनय सक्सेना को राहत, याचिकाकर्ता को मिली फटकार

Lieutenant Governor VK Saxena
X
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना।
दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा कथित तौर पर दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( DCPCR) की फंडिंग रोके जाने के मुद्दे पर आज 16 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

Delhi News: कथित तौर पर दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( DCPCR) की फंडिंग रोके जाने के मुद्दे पर आज 16 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप (DCPCR) इस तरह एलजी के कार्यालय को गिरा नहीं सकते हैं। जब आप संवैधानिक पदाधिकारियों के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं, तो आपको अधिक गंभीर होना होगा। HC ने टिप्पणी करते हुए आगे कहा कि DCPCR की याचिका पूरी तरह से एक प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित है, जो एलजी कार्यालय द्वारा कभी जारी नहीं की गई थी। बता दें कि इस मामले पर न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने टिप्पणी करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता (डीसीपीसीआर और इसकी एक पदाधिकारी रंजना प्रसाद) ने पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना काम किया है।

याचिकाकर्ता के पास कोई आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति नहीं

वहीं, याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने बेंच को बताया कि DCPCR की याचिका कोई आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति नहीं है, लेकिन इसे पत्रकारों को भेजा गया था। इसके आधार पर कई समाचार प्लेटफार्मों ने कहानियां चलाईं। इस पर न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि रंजना प्रसाद अब DCPCR की सदस्य नहीं हैं और याचिका एक 'अस्तित्वहीन' प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित है, इसलिए उस अधिकारी द्वारा एक हलफनामा दायर किया जाएगा, जो अभी भी डीसीपीसीआर के साथ है। बता दें कि अब 10 दिन बाद मामले पर विचार किया जाएगा।

हाईकोर्ट ने LG की एफिडेविट पर मांगा जवाब

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने हाईकोर्ट को एक एफिडेविट दायर कर बताया था कि उन्होंने बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) की फंडिंग रोकने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया था। इसके बाद अदालत ने एलजी के एफिडेविट पर डीसीपीसीआर को जवाब देने को कहा था। इसके बाद इस मामले पर सुनवाई के लिए 16 फरवरी यानी आज की तारीख तय की गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story