Delhi Elections 2025: कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मारपीट पर भड़के देवेंद्र यादव, बीजेपी, आप और प्रशासन पर साधा निशाना

Congress Leader Devendra Yadav Targeted AAP, BJP and Election Commission for Sushant Mishra Attack
X
कांग्रेस नेता सुशांत मिश्रा और देवेंद्र यादव।
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की रिठाला सीट से उम्मीदवार सुशांत मिश्रा के साथ मारपीट हुई। इस पर देवेंद्र यादव ने बीजेपी, आप और चुनाव आयोग पर सवाल उठाया। 

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में रिठाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा पर कथित हमला हुआ है। कांग्रेस की तरफ से प्रशासन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा के साथ मारपीट की है। वहीं अब ये मामला राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है। दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा के साथ कथित मारपीट को लेकर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए दावा किया है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से सुशांत मिश्रा की पदयात्रा को मंजूरी मिल गई थी।

देवेंद्र यादव ने भाजपा और आप पर लगाया आरोप

देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से रिठाला प्रत्याशी की पदयात्रा को रोकने का प्रयास किया गया, जो सत्ता के दुरुपयोग को उजागर करता है। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये असंवैधानिक कार्यवाही भाजपा और आप के इशारे पर की गई, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है।

ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान ने ओवैसी पर लगाया आरोप: बोले- मुसलमानों के वोट बांटने और भाजपा को जिताने के लिए लड़ रहे चुनाव

'कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता देख डर रही आप और भाजपा'

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के बीच कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ रही है, जिससे आप और भाजपा घबरा रही है। भाजपा और आप के नेता लोगों के बीच जाने से डर रहे हैं क्योंकि इन नेताओं के पास जनता के सवालों के जवबा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 11 सालों से आप नाकाम रही है। वहीं भाजपा भी दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाई है। वहीं आप सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके कांग्रेस प्रत्याशियों को मिल रहे समर्थन में बाधा डालने की कोशिश कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने आप प्रत्याशियों को आचार संहिता का उल्लंघन करने की छूट दे रखी है।

चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

देवेंद्र यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। रिठाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा की शिकायतों के बावजूद भी आम आदमी पार्टी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। चुनाव आयोग के अधिकारी निष्पक्षता से काम नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर लगाया बड़ा आरोप, बोले-हार के डर से लोगों को करा रहे फर्जी कॉल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story