दिल्ली में जलभराव ने ली एक और जान: सड़क पर खेल रहे 15 साल के मासूम की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

child sink
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Chanakyapuri Hadsa: दिल्ली में आज दिन भर तेज बारिश हुई है, जिसके कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। इस जलभराव ने आज 2 लोगों की जान ले ली।

Chanakyapuri Hadsa: राष्ट्रीय राजधानी में आज दिन भर बारिश का मौसम रहा। तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई थी। आज से पहले भी जलभराव के कारण कई लोगों की जान चली गई है। आज जलभराव ने एक और बच्चे की जान ले ली। यह हादसा दिल्ली का चाणक्यपुरी में हुआ है। एक 15 साल का बच्चा अपने कुछ दोस्तों के साथ सड़क पर खेल रहा था, लेकिन तभी पानी के तेज बहाव के कारण वह कार के नीचे फंस गया और फंसता ही चला गया। जब लोगों ने बच्चे को देखा, तो उसे निकाला और उसे सीपीआर दी, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

ब्रिटिश स्कूल के पास सड़क पर हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा ब्रिटिश स्कूल के पास सड़क पर हुआ है। इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक का नाम सौरव बताया जा रहा है, जो अपने परिवार के साथ इलाके के विवेकानंद कैंप में रहता था। जब परिजनों को इसकी सूचना मिली, तो वह फौरन मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल लेकर गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घर में घुसे पानी में आया करंट

दिल्ली के रोहिणी जिले में भी जलभराव ने एक शख्स की जान ले ली। रोहिणी के प्रेम नगर थाना अंतर्गत घर में घुसे बारिश के पानी में करंट उतरने से एक शख्स की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिजली के सर्किट के संपर्क में आने से पानी में करंट आया था। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम संजय है, जो 40 साल का है। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:- Delhi Rain: दिल्ली में हुआ झमाझम बारिश, इन इलाकों में जलभराव देखकर ट्रैफिक पुलिस को भी जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story