Delhi Assembly Election: नामांकन के बाद सिसोदिया ने बीजेपी को बताया झूठ की फैक्ट्री, कपिल मिश्रा बोले- दिल्ली में भगवा लहराएगा

Delhi assembly election 2025 nomination live updates
X
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संदीप दीक्षित, मनीष सिसोदिया और कपिल मिश्रा ने दाखिल किया नामांकन।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस के संदीप दीक्षित, आप के मनीष सिसोदिया और बीजेपी के कपिल मिश्रा समेत कई नेताओं ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सभी एक-दूसरे पर हमला बोलते हुए नजर आएं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के संदीप दीक्षित, जंगपुरा विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया, करावल नगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं AAP सौरभ भाद्वाज ने भी नोमिनेशन फाइल किया।

इस दौरान कपिल मिश्रा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भगवा लहराएगी और बीजेपी की करावल नगर सीट से बड़ी जीत होगी। वहीं मुस्लिम वोटर्स के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट एक साथ ही पड़ते है, आज का दिन नहीं है ये बातों को करने का...बदलाव ये आ गया कि बाकी लोग भी एक हो चुके हैं। हम लोगों को समझ में आ गया है कि ये लोग (AIMIM) दिल्ली दंगों के घाव का ताजा करना चाहते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम दिल्ली के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जनता अपने वोट से जवाब देगी।

संदीप दीक्षित ने दाखिल किया नामांकन

कांग्रेस के नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा इस सीट से बुधवार को अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और प्रवेश वर्मा की पत्नी ने नामांकन दाखिल किया था।

संदीप दीक्षित ने बोला केजरीवाल पर हमला

अपने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर हमला साधा। उन्होंने कहा कि लोग AAP और अरविंद केजरीवाल से निराश हैं। आम आदमी पार्टी ने 10 साल तक केवल बातें कीं। कोई काम नहीं किया। जिससे लोगों में भारी नाराजगी है। वहीं उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अखिलेश यादव को उनकी (AAP की) एक्साइज पॉलिसी पसंद आ रही हो या फिर वह अपने लिए उत्तर प्रदेश में एक भव्य घर भी बनवाना चाह रहे हों। सपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को समर्थन दिया है। इसका मतलब है कि वे (AAP) उनकी नीतियों का समर्थन कर रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा सीट के लिए किया नामांकन

आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को जगंपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ की फैक्टरी है, बीजेपी जुमलों की पार्टी है, वो कुछ भी जुमला फेंक सकते हैं। लेकिन, जनता को पता है ना कि सच क्या है झूठ क्या है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करती है। केजरीवाल जो कहते हैं, वो करके दिखाते है।

बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने किया नामांकन

बीजेपी के करावल नगर सीट से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भगवा लहराएंगा और करावल नगर में एक भव्य विजय भारतीय जनता पार्टी को होगी। एक खूशबूदार कमल हम प्रधानमंत्री को देंगे।

सौरभ भारद्वाज नामांकन करने से पहले कालका जी मंदिर

वहीं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने नामांकन दाखिल करने से पहले गुरुवार सुबह कालकाजी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कालका मां हमारे गांव की इष्ट देवी हैं। हम कोई भी बड़ा काम करने से पहले मां का आशीर्वाद लेते हैं। आज मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगा। मां हमारे ऊपर... हमारे गांव के ऊपर और दिल्ली के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाकर रखेंगी।

आप के ओखला से उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने किया नामांकन

आम आदमी पार्टी के ओखला से उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने ओखला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

ये भी पढ़ें- Congress Fifth Candidate List: कांग्रेस उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी, तीमारपुर और रोहतास नगर से इन उम्मीदवारों पर किया भरोसा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story