Delhi Crime News: दिल्ली के नेहरू प्लेस में कार के अंदर मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime News
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Crime News: दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में कार के अंदर युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Delhi Crime News: दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक कार के अंदर युवक की लाश मिली। कार में युवक की लाश को मार्केट में आने जाने वाले लोगों ने देखा, तो मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। इसकी सूचना तुरंत पीसीआर कॉल कर पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

कार में मिली युवक की लाश

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आज गुरुवार की सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर कालकाजी पुलिस थाने को पीसीआर पर सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया कि नेहरू प्लेस में देविका टावर के नजदीक पहाड़पुर बिजनेस सेंटर के सामने एक कार खड़ी है। कार की ड्राइवर सीट पर एक शख्स की लाश पड़ी थी और उसके नाक से खून आ रहा था। कार के सभी गेट लॉक थे।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने को FORD कार में डेड बॉडी मिली। कार में चारों तरफ खून के छींटे पड़े थे। कार के शीशे को तोड़ा गया और फिर दरवाजे को खोला गया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान ध्रुव महाजन लाजपत नगर के दयानंद कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि युवक सुबह करीब साढ़े तीन बजे अपनी कार से वहां पहुंचा था। इसके कुछ देर बाद अचानक वहां आग लगी और फिर करीब एक मिनट बाद आग बूझ भी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story