Delhi Elections 2025: कालकाजी से CM आतिशी ने भरा नामांकन, केजरीवाल बोले- आपका वोट हीरे से भी कीमती

CM Atishi Nomination Kalkaji for Delhi Elections 2025
X
दिल्ली चुनाव 2025 के लिए सीएम आतिशी ने कालकाजी से नामांकन किया।
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्यमंत्री और उम्मीदवार आतिशी ने जिला कार्यालय में मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं, कांग्रेस की अलका लांबा और आप नेता सोमनाथ भारती भी आज अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से पर्चा भरेंगे।  

CM Atishi Nomination Kalkaji for Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। लगभग सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए नामांकन दाखिल कर रहे हैं। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) की मुख्यमंत्री और उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस की अलका लांबा और आप नेता सोमनाथ भारती आज अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से पर्चा भरेंगे।

कालकाजी से CM आतिशी ने भरा नामांकन

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। आतिशी ने कहा कि उनका लक्ष्य कालकाजी की जनता की बेहतरी के लिए काम करना है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी राजनीति जनहित के बजाय निजी स्वार्थों पर केंद्रित है।
भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों से कड़ी टक्कर

कालकाजी सीट पर आतिशी का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा से होगा। रमेश बिधूड़ी भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रभावशाली चेहरा हैं, जबकि अलका लांबा कांग्रेस की जमीनी स्तर की लोकप्रिय नेता मानी जाती हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

सीएम आतिशी के चुनाव प्रचार पर विवाद, FIR दर्ज

चुनाव प्रचार के दौरान सीएम आतिशी पर सरकारी गाड़ियों के दुरुपयोग का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। आतिशी ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा है कि विपक्षी दल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल का बयान: आपका वोट हीरे से भी कीमती

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि वे पैसे के दम पर वोट खरीद लेंगे, लेकिन दिल्ली की जनता का वोट हीरे से भी अधिक कीमती है। जनता इसे सोच-समझकर इस्तेमाल करेगी।

कांग्रेस की अलका लांबा आज करेंगी नामांकन

कांग्रेस की ओर से कालकाजी सीट पर चुनाव लड़ रहीं अलका लांबा आज अपना पर्चा दाखिल करेंगी। अलका लांबा छात्र राजनीति से राजनीति में सक्रिय रही हैं और NSUI की राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी हैं। उन्होंने 2015 में आप के टिकट पर चांदनी चौक से चुनाव जीता था। अब वह कांग्रेस की ओर से आतिशी को चुनौती देने मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें: आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले पर भड़के केजरीवाल, बोले- सड़े गले सिस्टम को बदलना है

सोमनाथ भारती मालवीय नगर से भरेंगे पर्चा

आप के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती आज मालवीय नगर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। तीन बार विधायक रह चुके सोमनाथ भारती को पार्टी ने फिर से इसी सीट से टिकट दिया है। भाजपा ने यहां से सतीश उपाध्याय और कांग्रेस ने जितेंद्र कुमार कोचर को मैदान में उतारा है। मालवीय नगर में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं और जनता का भरोसा जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम आतिशी पर दिल्ली ने दर्ज की FIR, आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story