Delhi Election 2025: आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले पर भड़के केजरीवाल, बोले- सड़े गले सिस्टम को बदलना है

global media coverage about arvind kejriwal
X
अरविंद केजरीवाल
आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में FIR दर्ज हुआ। इसे लेकर केजरीवाल ने बोला कि इस सड़े-गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर साफ करना है। बीजेपी और कांग्रेस इसी सिस्टम का हिस्सा हैं।

Kejriwal on Atishi FIR Case: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल निजी और राजनीतिक अभियान से जुड़े के लिए किया। यह मामला दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद सामने आया है। आतिशी इस बार कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

सरकारी गाड़ी का राजनीतिक उपयोग

चुनाव घोषणा के बाद 7 जनवरी को लोक निर्माण विभाग (PWD) का एक गाड़ी कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के कार्यालय में चुनाव प्रचार सामग्री पहुंचाते हुए देखा गया। इसे सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग के रूप में देखा जा रहा है। एक स्थानीय निवासी, केएस दुग्गल ने गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में दक्षिण-पूर्व मंडल के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार की भी भूमिका का जिक्र किया गया है। इस पर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

आतिशी पर दर्ज FIR को लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतिशी पर दर्ज FIR सत्ताधारी दलों के दोहरे मापदंड का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इनके नेता खुलेआम पैसा, साड़ी, कंबल, सोने की चेन बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी उनके खिलाफ कोई FIR नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज हो गया। यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्ट प्रणाली के खिलाफ लड़ रही है और इसे जनता के सहयोग से बदलने की जरूरत है। AAP पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े-गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर साफ करना है। बीजेपी और कांग्रेस इसी सिस्टम का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम आतिशी पर दिल्ली ने दर्ज की FIR, आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप

कालकाजी सीट पर दिलचस्प मुकाबला

आतिशी को आम आदमी पार्टी ने दोबारा कालकाजी सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी ने इस बार दिग्गज नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। इससे यह सीट सबसे चर्चित चुनावी मैदानों में से एक बन गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी। इन चुनावों के नतीजे यह तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में जाएगी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिए एक्शन लेने के निर्देश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story